नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में छठ पूजा ( chhath puja in delhi) की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना में इस बार छठ पूजा करने की अनुमति दे दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली के कालिंदी कुंज यमुना घाट (Kalindi Kunj Yamuna Ghat) पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा और भाजपा नेता मजिंन्द्र सिंह सिरसा जायजा लेने पहुंचे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यमुना के झाग (foams of yamuna) को खत्म करने के लिए इसमें खतरनाक केमिकल डालने की तैयारी थी. जब हम लोग यहां पहुंचे तो वे लोग इसे छोड़कर भाग गए हैं. इसके खिलाफ हम लोग पुलिस को शिकायत दे रहे हैं.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और प्रवेश वर्मा ने यमुना की बदहाली के लिए केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यमुना में दिखाई दे रहा झाग केजरीवाल सरकार के बीते आठ साल के कार्य की हकीकत है. आठ साल से केजरीवाल कह रहे हैं कि मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा, लेकिन इस हाल में यमुना में डुबकी कैसे लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर पूर्वांचल की लाखों माता बहने यमुना में डुबकी कैसे लगाएंगी. पवित्र यमुना को अरविंद केजरीवाल ने गंदा नाला बना दिया है.
-
मनोज तिवारी जी बेवक़ूफ़ी वाली बात कर रहे हैं । जानकारी का अभाव भी है । केंद्र सरकार के नमामी गंगे ने भी सुझाव दिया हुआ है कि anti फ़ोमिंग एजेंट इस्तेमाल करने हैं। हर केमिकल ज़हर नहीं होता। pic.twitter.com/7aSCc7z0HC
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मनोज तिवारी जी बेवक़ूफ़ी वाली बात कर रहे हैं । जानकारी का अभाव भी है । केंद्र सरकार के नमामी गंगे ने भी सुझाव दिया हुआ है कि anti फ़ोमिंग एजेंट इस्तेमाल करने हैं। हर केमिकल ज़हर नहीं होता। pic.twitter.com/7aSCc7z0HC
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 27, 2022मनोज तिवारी जी बेवक़ूफ़ी वाली बात कर रहे हैं । जानकारी का अभाव भी है । केंद्र सरकार के नमामी गंगे ने भी सुझाव दिया हुआ है कि anti फ़ोमिंग एजेंट इस्तेमाल करने हैं। हर केमिकल ज़हर नहीं होता। pic.twitter.com/7aSCc7z0HC
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 27, 2022
ये भी पढ़ें : चुनावी मेंढक आसमान देख कर निकलते हैं, तकलीफ देख कर नहींः गौतम गंभीर
तिवारी ने कहा कि इस झाग को छुपाने के लिए यमुना में केजरीवाल सरकार द्वारा खतरनाक केमिकल डलवाने की तैयारी थी, लेकिन हमने उसको जब्त करवा दिया है. पुलिस को शिकायत दे दी है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की दिल्ली में घिनौनी साजिश पकड़ी गई, वे यमुना में जहरीला केमिकल मिलाना चाहते थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली नजफगढ़ की सड़कों पर फैला कूड़ों का अंबार, स्थानीय लोगों मे आक्रोश