ETV Bharat / state

UP Nikay Chunav 2023: प्रत्याशियों के नाम तय करने में जुटी बीजेपी और सपा, रोमांचक होगा मुकाबला - गौतम बुद्ध नगर नगर निकाय चुनाव

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस बार यूपी के गौतम बुद्ध नगर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.

प्रत्याशियों के नाम तय करने में जुटी बीजेपी और सपा
प्रत्याशियों के नाम तय करने में जुटी बीजेपी और सपा
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों का चयन करने के लिए सभी पार्टियों का मंथन शुरू हो गया है. यूपी में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के नाम लिस्ट में शामिल है. जबकि दूसरे नंबर पर मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट है. ऐसे में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देकर सीट हासिल करना दोनों पार्टियों के लिए कड़ी चुनौती है. गौतम बुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत और एक नगरपालिका के लिए चुनाव होने हैं.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में एक दादरी नगर पालिका है. जबकि 5 नगर पंचायत गौतम बुद्ध नगर में है. पांचों सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी को कड़ी रणनीति अपनानी होगी. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर देने को तैयार है. दादरी नगर पालिका में पिछली 2 योजनाओं से बीजेपी की अध्यक्ष गीता पंडित पद पर काबिज है. वहीं इस बार भी गीता पंडित का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. बीते दिनों बीजेपी कार्यालय पर हुई बैठक में कड़ी मशक्कत के बाद 3 नाम फाइनल किए गए. जिनमें गीता पंडित, जग भूषण गर्ग और पवन बंसल है. यह तीनों नाम जिले से हाईकमान को भेज दिए गए हैं. जल्दी हाईकमान के द्वारा इन में से किसी एक नाम पर मोहर लग जाएगी.

बीजेपी और सपा आमने-सामने: जिले में रबूपुरा, जेवर, जहांगीरपुर, बिलासपुर और दनकौर पांच नगर पंचायतें हैं. रबूपुरा नगर पंचायत पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष हैं.

दूसरे चरण में निकाय चुनाव: नगर निकाय चुनावों के लिए 17 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. जबकि 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे. 11 मई को मतदान होगा. 13 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में निकाय चुनाव होगा. पांच नगर पंचायत और एक नगरपालिका के लिए गौतम बुद्ध नगर में 1,76,549 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

बीजेपी दो गुटों में बटी: गौतम बुद्ध नगर में बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई है. एक गुट लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा सहित दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी नरेंद्र भाटी का है. जबकि, दूसरे गुट में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह है. दोनों गुटों में आपसी मनमुटाव इस समय चरम पर है. नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों में भी गुटबाजी का असर देखने को मिलेगा. दोनों गुट अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CBI summons to CM Kejriwal: संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद प्रत्याशियों का चयन करने के लिए सभी पार्टियों का मंथन शुरू हो गया है. यूपी में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों के नाम लिस्ट में शामिल है. जबकि दूसरे नंबर पर मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट है. ऐसे में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देकर सीट हासिल करना दोनों पार्टियों के लिए कड़ी चुनौती है. गौतम बुद्ध नगर में 5 नगर पंचायत और एक नगरपालिका के लिए चुनाव होने हैं.

दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में एक दादरी नगर पालिका है. जबकि 5 नगर पंचायत गौतम बुद्ध नगर में है. पांचों सीटों पर कब्जा करने के लिए बीजेपी को कड़ी रणनीति अपनानी होगी. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के प्रत्याशी भी कड़ी टक्कर देने को तैयार है. दादरी नगर पालिका में पिछली 2 योजनाओं से बीजेपी की अध्यक्ष गीता पंडित पद पर काबिज है. वहीं इस बार भी गीता पंडित का नाम प्रत्याशियों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. बीते दिनों बीजेपी कार्यालय पर हुई बैठक में कड़ी मशक्कत के बाद 3 नाम फाइनल किए गए. जिनमें गीता पंडित, जग भूषण गर्ग और पवन बंसल है. यह तीनों नाम जिले से हाईकमान को भेज दिए गए हैं. जल्दी हाईकमान के द्वारा इन में से किसी एक नाम पर मोहर लग जाएगी.

बीजेपी और सपा आमने-सामने: जिले में रबूपुरा, जेवर, जहांगीरपुर, बिलासपुर और दनकौर पांच नगर पंचायतें हैं. रबूपुरा नगर पंचायत पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष हैं.

दूसरे चरण में निकाय चुनाव: नगर निकाय चुनावों के लिए 17 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. जबकि 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे. 11 मई को मतदान होगा. 13 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में निकाय चुनाव होगा. पांच नगर पंचायत और एक नगरपालिका के लिए गौतम बुद्ध नगर में 1,76,549 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया

बीजेपी दो गुटों में बटी: गौतम बुद्ध नगर में बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई है. एक गुट लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा सहित दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी नरेंद्र भाटी का है. जबकि, दूसरे गुट में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह है. दोनों गुटों में आपसी मनमुटाव इस समय चरम पर है. नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों में भी गुटबाजी का असर देखने को मिलेगा. दोनों गुट अपने-अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CBI summons to CM Kejriwal: संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.