नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने जमकर हल्ला बोला. भारी संख्या में किसान इकट्ठा होकर ग्रेटर प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे और गेट पर जमकर धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद सभी लोग वहीं पर धरने पर बैठ गए. अधिकारियों ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया और उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें जल्द ही समाधान करने की बात कही.
भारतीय किसान यूनियन अंबावता के हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास प्रधान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत की, जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा किसान, बेरोजगार सभा, जय जवान जय किसान मोर्चा सहित कई संगठनों ने हिस्सा लिया. मंगलवार को 39 गांव के किसानों के साथ किसान यूनियन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि किसानों और पुलिस कर्मियों की नोकझोंक के बाद किसान प्राधिकरण पर बैठ गए. किसानों ने अपने भैंसा बुग्गी और पशु भी प्राधिकरण के गेट से बांध दिए. आनन-फानन में अथॉरिटी के आला अफसर सक्रिय हुए और उन्होंने किसानों को वार्ता का प्रस्ताव दिया, जिसमें 39 गांवों से प्रभावित किसानों के प्रतिनिधि एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता के पदाधिकारी एवं सभी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे. उन्होंने बताया कि वार्ता में किसानों के 51 सदस्यीय डेलिगेशन ने प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी, एसीओ एबी वर्धन, एसीओ अमनदीप धुली, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे समस्त विभागों के तहसीलदार और सभी प्रोजेक्ट लैंड के अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि जल्द ही आगामी बैठक का समय निश्चित किया जाएगा. अगर प्राधिकरण अपनी बातों से मुकरता है तो किसान दोबारा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के दौरान दर्जनों गांवों के किसान मौजूद रहे. उसको देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया था.
ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election Postponed: अब एमसीडी के विशेष अधिकारी के सामने पेश होगा बजट
ग्रीन बेल्ट में बढ़ती गंदगी और अवैध कब्जों की प्राधिकरण से की शिकायत
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में हरियाली को बढ़ाने के लिए ग्रीन बेल्ट बनाई गई थी, जिसमें पेड़ पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाना था लेकिन अधिकांश सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट में अवैध कब्जे हो रहे हैं. इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट में प्राधिकरण के अधिकारी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते जिसके चलते हरियाली खत्म हो गई है. सेक्टर के लोगों ने कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से मामले की शिकायत की है लेकिन उसके बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के कई ससेक्टरों में ग्रेन बेल्ट पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं जिसको लेकर प्राधिकरण से शिकायत की गई है. प्राधिकरण के अधिकारी शिकायत का संज्ञान लेकर जल्द ही ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्जे को हटाए ताकि ग्रीन बेल्ट में पेड़ पौधे लगाए जा सके और हरियाली को बढ़ाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रीन बेल्ट में काफी ज्यादा गंदगी फैली हुई है. इसको लेकर भी कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है.
बता दें कि बीते दिनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने शहर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई जगह ग्रीनबेल्ट में गंदगी मिली और अतिक्रमण देखने को मिला, जिसको लेकर सीईओ ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द ग्रीन बेल्ट की साफ-सफाई कराई जाए और कब्जा मुक्त कराया जाए.
ये भी पढ़ें: MCD Mayor Election Postponed: BJP और AAP नेता आज एक दूसरे के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन