नई दिल्लीः खिड़की एक्सटेंशन और पंचशील विहार में बिजली के खंभों पर फैले फोन और केबल के तार के कारण बने जाल से लोगों को राहत मिल गई है. खंभों पर बने फोन इंटरनेट केबल और तार के जाल के कारण दुर्घटना की आशंका हर वक्त बनी रहती थी. लोग घरों की बालकनी के आगे आने से डरते थे.
यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन खिड़की एक्सटेंशन एवं अलाइड कॉलोनीज के अध्यक्ष संदीप सैनी ने बताया कि खिड़की एक्सटेंशन और पंचशील विहार के कई खंभों से नीचे तक तार लटके हुए थे. जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. जिन लोगों के घर बिजली के खंभों के पास है उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती थी.
लोगों ने बिजली के तार टाइट करने और बेकार तार को हटवाने के लिए कई बार बीएसईएस से शिकायत की थी. काफी शिकायत के बाद ही बीएसईएस हरकत में आया और खिड़की एक्सटेंशन के साथ ही पंचशील विहार में बिजली के खंभों पर लटके फोन और केवल के तारों को हटाने का काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः-हौजरानी में खंभों पर लटक रही तारें, कभी भी हो सकता है हादसा