नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक-वन में मिली छूट के साथ ही आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला साउथ ईस्ट दिल्ली का है. यहां पर गोविंदपुरी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है.
पुलिस ने इस गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से तीन बाइक, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान रोहन गिल उर्फ सन्नी और आशीष रावत उर्फ आशु के रूप में हुई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कारवाई कर रही हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए गोविंदपुरी थाने के एसएचओ सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. 2 जून को रात 9:30 बजे गोविंदपुरी क्षेत्र में पुलिस टीम मौजूद थी. तभी दो संगदिग्ध आ रहे थे.
उनको रोका गया और जांच की गई तो पता चला कि जिस बाइक पर वह दोनों सवार थे, वह चोरी की पाई गई. जिसके बाद पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों स्नैचिंग की वारदातों में सम्मिलित हैं. उसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.