नई दिल्ली: दिल्ली के आश्रम चौक पर अंडरपास बनकर तैयार हो गया है, जिसे 24 अप्रैल से 24 घंटे के लिए सामान्य यातायात के लिए खोलने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. इससे पहले अंडरपास को दिन के यातायात के लिए 22 मार्च से खोल दिया गया था. दिल्ली के आश्रम चौक पर मथुरा रोड को जाम से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा इस अंडरपास का निर्माण करवाया जा रहा है.
आश्रम चौक पर 750 मीटर लंबा अंडर पास लगभग 75 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके निर्माण से मथुरा रोड के जाम से लोगों को निजात मिलेगी वहीं इसे ट्रायल के तौर पर खोला गया था, जिसे बाद में दिन के समय यातायात के लिए खोल दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण रात में इस अंडरपास को बंद रखा जा रहा था, लेकिन अब इसे 24 घंटे के लिए खोलने की नई डेडलाइन 24 अप्रैल बताई गई हैं.
दरअसल अंडर पास में कई निर्माण कार्य बचा था जिसके निर्माण के लिए अंडरपास को रात के यातायात के लिए बंद रखा जा रहा था. रात के 11 बजे से इस अंडरपास को यातायात के लिए बंद रखकर इसमें निर्माण कार्य चल रहा था. अब लगभग इसका काम पूरा कर लिया गया है, जिसे अब 24 घंटे के लिए 24 अप्रैल से खोल दिया जाएगा. इस अंडरपास के बन जाने के बाद मथुरा रोड पर जाम की समस्या से निजात मिलती दिख रही है. 24 अप्रैल से इसे पूर्ण रूप से खोल दिया जाएगा जिससे लोगों को यातायात करने में सुगमता होगी. बता दें कि आए दिन आश्रम चौक पर लंबा जाम देखने को मिलता था इसी जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इस अंडरपास का निर्माण कराया गया है.
आश्रम अंडरपास का निर्माण कार्य अलग-अलग वजहों की वजह से करीब 8 बार डेडलाइन को पर किया है और यह अपने डेडलाइन के करीब एक साल की देरी से बनकर तैयार हुआ है. हालांकि निर्माण कार्य में देरी का बड़ा कारण कोरोना काल भी बताया जाता है, साथ ही कोरोना के अलावे भी कई अन्य कारण रहे हैं. बहरहाल अब यह अंडरपास बनकर तैयार हो चुका है. जिसका लोकार्पण घंटे के लिए अगले 24 अप्रैल से कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप