ETV Bharat / state

Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

राजधानी के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि सुरक्षा कारणों से मंदिर गुरुवार रात्रि नौ बजे तक ही खुलेगा.

दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर
दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 11:02 PM IST

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास

नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर, जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगाता दिखा. इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और भक्त गुरुवार तड़के साढ़े चार से रात नौ बजे तक भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा कारणों से मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने बताया कि मंदिर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. पूरे मंदिर को फूलों और खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृपया सभी भक्त रात्रि नौ बजे के पहले दर्शन करें.

इस मौके पर मंदिर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस के 450 जवानों के साथ 550 निजी सुरक्षा गार्ड और 400 वालंटियर भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके. गौरतलब है कि इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर रात तक भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: नई दिल्ली में 10 सितंबर तक नहीं दिखाई देंगे नशेड़ी, भिखारी और किन्नर, किए गए ये इंतजाम

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास

नई दिल्ली: दिल्ली के ईस्ट आफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर, जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रोशनी से जगमगाता दिखा. इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. इस्कॉन मंदिर में गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी और भक्त गुरुवार तड़के साढ़े चार से रात नौ बजे तक भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद जी20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा कारणों से मंदिर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने बताया कि मंदिर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी. पूरे मंदिर को फूलों और खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कृपया सभी भक्त रात्रि नौ बजे के पहले दर्शन करें.

इस मौके पर मंदिर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इसमें दिल्ली पुलिस के 450 जवानों के साथ 550 निजी सुरक्षा गार्ड और 400 वालंटियर भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके. गौरतलब है कि इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर रात तक भक्तों का तांता लगा रहता है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी के लिए तैयार हुआ जनपथ मार्केट, मोर पंख और राधा कृष्ण की आकृति में मिल रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: नई दिल्ली में 10 सितंबर तक नहीं दिखाई देंगे नशेड़ी, भिखारी और किन्नर, किए गए ये इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.