जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. दो अन्य लोगों की पुलिस को तलाश है.
गिरफ्तार विकास होटल का मैनेजर है. जबकि राजेंद्र जनरल मैनेजर है. वहीं होटल के मालिक राकेश और शरदेंदु फिलहाल फरार चल रहे हैं. इनमें से राकेश घटना के समय भारत में मौजूद नहीं था. वह दोहा गया हुआ था. वही शरदेंदु दिल्ली में मौजूद था, लेकिन वारदात के बाद वह फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. फिलहाल उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.
होटल पहुंची क्राइम ब्रांच
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की छानबीन शुरू की और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों विकास और राजेंद्र को साथ लेकर अर्पित होटल पहुंची. उनसे पूछा गया कि होटल में किस तरह से यह घटना हुई थी और आगजनी के बाद उन्होंने क्या-क्या किया. इसके साथ ही पुलिस टीम होटल के अंदर गई और वहां से काफी साक्ष्य एकत्रित किये.
एफएसएल- सीएफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफएसएल और सीएफएसएल ने मौके से जांच की है. इनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे काफी कुछ साफ होगा. इसके अलावा दमकल की टीम भी अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपेगी.
इन सभी रिपोर्ट आने के बाद ही आग के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा. फिलहाल इस मामले की विभिन्न कोणों से छानबीन की जा रही है. क्राइम ब्रांच का मानना है कि वह जल्द ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाने में कामयाब रहेंगे.