ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के नतीजे का एलान जल्द, चल रहा सर्वे का काम - पांच सोसाइटियां व शिक्षण संस्थान होंगे पुरस्कृत

शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसके तहत पहले पांच पायदान पर रहने वाली सोसाइटियों व शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

स्वच्छता रैंकिंग सर्वे
स्वच्छता रैंकिंग सर्वे
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए शुरू की गई स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के नतीजे जल्द आने वाले हैं. सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर सर्वे कर रही है. बता दें कि स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता सभी पैरामीटर की गहनता से पड़ताल कर रही है.

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है. इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है. प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है. अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं. स्वच्छता को और बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के लिए स्वच्छता से जुड़े पैरामीटर तय किए गए है, जिसके लिए प्राधिकरण के द्व्रारा ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में प्रथम 5 पायदान पर रहने वाली सोसाइटियों और शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

सोसाइटियों व शिक्षण संस्थानों से स्वच्छता से जुडे़ सवाल पूछे गए. मसलन, रोजाना कितना वेस्ट निकलता है, किस कैटेगरी का कितना वेस्ट निकलता है, एसटीपी है या नहीं, सूखे व गीले कूड़े का प्रबंधन आदि पैरामीटर तय किये गये हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि निर्धारित पैरामीटर पर आधारित प्रतियोगिता में करीब 37 सोसाइटियों ने हिस्सा लिया. इनमें से सर्वाधिक पैरामीटर पूरा करने वाली 10 सोसाइटियों का चयन किया गया. अब प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर सर्वे कर रही है.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

बता दें कि प्राधिकरण की टीम अब तक पूर्वांचल रॉयल सिटी सोसाइटी, सिविल सर्विस ऑफिसर वेलफेयर सोसाइटी, आर्म्ड फोर्सेस ऑफिसर सोसाइटी, एल्डिको मिस्टिक ग्रीन्स सोसाइटी, बैनेट यूनिवर्सिटी और केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण कर चुकी है. बाकी सोसाइटियों का भी जल्द सर्वे किया जाएगा. स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन के नेतृत्व में सर्वे करने वाली इस टीम में एओए के प्रतिनिधि, सेनेटरी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, एनजीओ ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के एक्सपर्ट ने पड़ताल की है.

ये भी पढ़े: Delhi Weather Update: दिल्ली के लोगों को सर्दी से मिली थोड़ी राहत, शाम में बारिश की संभावना

इन 10 सोसाइटियों और इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में आई प्रविष्टियों में सर्वे होने के बाद सर्वश्रेष्ठ पांच को पुरस्कृत किया जाएगा. पहले पायदान पर रहने वाली सोसाइटी वाह इंस्टिट्यूट को 30 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी और इंस्टिट्यूट को 25 हजार, तीसरे स्थान पर 20 हजार, चौथे पर 7500 और पांचवें स्थान पर रहने वाली सोसाइटी और इंस्टिट्यूट को 5000 रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे. सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के नतीजों का जल्द एलान करने की बात कही है. इसके साथ उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए शुरू की गई स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के नतीजे जल्द आने वाले हैं. सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्राधिकरण के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है. प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर सर्वे कर रही है. बता दें कि स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता सभी पैरामीटर की गहनता से पड़ताल कर रही है.

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है. इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है. प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है. अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं. स्वच्छता को और बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के लिए स्वच्छता से जुड़े पैरामीटर तय किए गए है, जिसके लिए प्राधिकरण के द्व्रारा ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं. ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में प्रथम 5 पायदान पर रहने वाली सोसाइटियों और शिक्षण संस्थानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

सोसाइटियों व शिक्षण संस्थानों से स्वच्छता से जुडे़ सवाल पूछे गए. मसलन, रोजाना कितना वेस्ट निकलता है, किस कैटेगरी का कितना वेस्ट निकलता है, एसटीपी है या नहीं, सूखे व गीले कूड़े का प्रबंधन आदि पैरामीटर तय किये गये हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बताया कि निर्धारित पैरामीटर पर आधारित प्रतियोगिता में करीब 37 सोसाइटियों ने हिस्सा लिया. इनमें से सर्वाधिक पैरामीटर पूरा करने वाली 10 सोसाइटियों का चयन किया गया. अब प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर सर्वे कर रही है.

ये भी पढ़े: IGI एयरपोर्ट पर पार्सल से मिले साढ़े तीन करोड़ रुपये, स्पेशल सेल और NIA ने शुरू की जांच

बता दें कि प्राधिकरण की टीम अब तक पूर्वांचल रॉयल सिटी सोसाइटी, सिविल सर्विस ऑफिसर वेलफेयर सोसाइटी, आर्म्ड फोर्सेस ऑफिसर सोसाइटी, एल्डिको मिस्टिक ग्रीन्स सोसाइटी, बैनेट यूनिवर्सिटी और केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण कर चुकी है. बाकी सोसाइटियों का भी जल्द सर्वे किया जाएगा. स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन के नेतृत्व में सर्वे करने वाली इस टीम में एओए के प्रतिनिधि, सेनेटरी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, एनजीओ ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के एक्सपर्ट ने पड़ताल की है.

ये भी पढ़े: Delhi Weather Update: दिल्ली के लोगों को सर्दी से मिली थोड़ी राहत, शाम में बारिश की संभावना

इन 10 सोसाइटियों और इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी में आई प्रविष्टियों में सर्वे होने के बाद सर्वश्रेष्ठ पांच को पुरस्कृत किया जाएगा. पहले पायदान पर रहने वाली सोसाइटी वाह इंस्टिट्यूट को 30 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाली सोसाइटी और इंस्टिट्यूट को 25 हजार, तीसरे स्थान पर 20 हजार, चौथे पर 7500 और पांचवें स्थान पर रहने वाली सोसाइटी और इंस्टिट्यूट को 5000 रुपये पुरस्कार दिए जाएंगे. सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्वच्छता रैंकिंग प्रतियोगिता के नतीजों का जल्द एलान करने की बात कही है. इसके साथ उन्होंने ग्रेटर नोएडावासियों से शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़े: दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.