नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की तिगड़ी थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज हैं और वह पैरोल पर बाहर चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसे देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान सुनील के रूप में की गई है.
पैरोल पर था बाहर
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह साल 2016 में एक नाबालिग की हत्या और लूट के प्रयास के मामले में जेल में था और मई के महीने में पैरोल पर रिहा किया गया था. उसका पैरोल 15 अगस्त 2020 तक वैध है और उसने खुलासा किया कि जेल से बाहर आने के बाद तुरंत उसने एक लड़की से शादी भी कर ली. आरोपी सुनील के ऊपर अलग-अलग थानों में 6 मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी से लगातार दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपी सुनील और भी कई मामले का खुलासा कर सकता है.