नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला गांजा तस्करी करने के लिए मदनगीर में आएगी.
सूचना पाते ही अंबेडकर नगर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई. 4 सितंबर को शाम करीब 4 बजे एक महिला को संदिग्ध अवस्था में आते हुए देखा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी महिला की पहचान कारपी के रूप में की गई है, जो मदनगीर की रहने वाली बताई जा रही है. आरोपी महिला के पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
अंबेडकर नगर थाने के पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है और अंबेडकर नगर थाने की पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही कि आखिर महिला गांजे की तस्करी कब से कर रही है और उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला अपने नेटवर्क के बारे में भी खुलासा कर सकती है.