नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले (south east district) की अमर कॉलोनी थाने (amar colony police station) की पुलिस टीम ने 38 मामलों में संलिप्त एक आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद आबिद के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने बटनदार चाकू बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Harsh Vihar: मस्जिद में मौलाना ने 10 साल की बच्ची से किया रेप
पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा (DCP South East RP Meena) ने बताया कि 31 मई को अमर कॉलोनी थाने (amar colony police station) की पुलिस टीम ओखला मंडी के पास पेट्रोलिंग पर थी तभी एक संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ. उसकी पहचान आबिद के रूप में हुई, जिसके बाद संबंधित धारा में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी पर 38 मामले दर्ज
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है और उसके पास अपने जीवनयापन के लिए कोई काम नहीं था जिसके बाद वह अपनी जरूरतों को पूरा करने और पैसा कमाने के लिए लोकल दुकानदारों से ओखला मंडी में फिरौती मांगना शुरू किया. वहीं पुलिस जांच में इसके ऊपर 38 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.