नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बदरपुर में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का छठा स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इसमें केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल शामिल हुए. कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा में आयुर्वेद का क्या महत्व है इस विषय पर विशेष चर्चा की गई. बीते 6 सालों में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने 17 लाख मरीजों को ठीक किया है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ने बीते 6 सालों में 17 लाख मरीजों को ठीक किया है. इसके बाद आयुष पर लोगों का भरोसा बढ़ा है. AIIA विश्व स्तर पर एक संस्थान के रूप में उभरा, जिसका मान विश्व स्तर पर बढ़ा है. संस्थान लगातार भारत के सांस्कृतिक धरोहर आयुर्वेद को विश्व स्तर पर लेकर जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री मोदी, जिन्होंने बीते 9 सालों में आयुष के क्षेत्र पर बहुत ध्यान दिया है. प्रधानमंत्री ने आयुष को दुनिया के सामने लाया और इसकी प्रतिष्ठा बढ़ी है, जो सनातन की परंपरा रही है.
एआईआईए की डायरेक्टर डॉ तनुजा नेसरी ने बताया कि अक्टूबर 2017 में प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया था. तब से यह मानव सेवा के कार्य में लगा हुआ है. साथ ही इस संस्थान के द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में शिक्षा भी दिया जा रहा है. कई तरह के कोर्सेज शुरू किए गए हैं, जिसमें विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बीते 6 सालों में करीब 17 लाख मरीजों को यहां पर ठीक किया है.
- ये भी पढ़ें: Antibiotics Resistance: अबूझ पहेली बने बैक्टीरिया को सुलझाने में जुटा एम्स ट्रामा सेंटर
प्रतिदिन अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में 2000 के करीब मरीज आते हैं, जिनका इलाज यहां पर किया जाता है. यहां पर आयुर्वेद के सभी प्रकार के सुविधा उपलब्ध है. इसका लाभ यहां आने वाले मरीजों को मिलता है.