ETV Bharat / state

AIMIM नेता वारिस पठान पहुंचे जामिया, पुलिस की कार्रवाई पर उठाये सवाल - जामिया नगर

जामिया और जेएनयू में हिंसा पर बात करते हुये वारिस पठान ने कहा कि जामिया विश्वविद्याल के केंपस में हिंसा होती हेता लोगों को पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर पीटती है और पुलिस जब कैम्पस में होती है

AIMIM leader Waris Pathan reached Jamia
वारिस पठान पहुंचे जामिया
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: जामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 33वें दिन भी आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. यहां प्रदर्शन को अपना समर्थन देने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे. जामिया छात्रों पर हुए 15 दिसंबर की हिंसा पर उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया.

वारिस पठान पहुंचे जामिया

जामिया और जेएनयू में हिंसा पर बात करते हुए वारिस पठान ने कहा कि जामिया विश्वविद्याल के कैंपस में हिंसा होती है तो पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर पीटती है. वारिस पठान ने कहा इससे पुलिस का दोहरा चरित्र उजागर होता है. सीएए को लेकर वारिस पठान ने छात्रों से कहा कि मैं अपने कागज नहीं दिखाऊंगा, मुझे देखना है कि सरकार क्या करती है.

waris pathan aimim mla
वारिस पठान पहुंचे जामिया

सरकार पर साधा निशाना
सरकार कहती है कि हम सीएए को समझ नहीं रहे हैं. सरकार को ये कोई हक नहीं पहुंचता कि वो किसी को उसके अधिकार से वंचित रखे. वारिस पठान ने जामिया के छात्रों व प्रदर्शन कर रही भीड़ से कहा, आप सभी लोग राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष हैं और संविधान की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं. इसलिये आप इस लड़ाई को आगे बढ़ाते रहिए हम सब इस काले कानून के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अपना टाइम आएगा और हम जीतेंगे.

आपको बता दें कि पिछले 33 दिनों से CAA और NRC के खिलाफ लोगों का धरना जारी है. धरने पर बैठे लोंगों की मांग है कि वह CAA और NRC जैसे असंवैधानिक कानून को नहीं मानते इसलिये इस कानून को वापस लिया.

नई दिल्ली: जामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 33वें दिन भी आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. यहां प्रदर्शन को अपना समर्थन देने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे. जामिया छात्रों पर हुए 15 दिसंबर की हिंसा पर उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अफसोस जताया.

वारिस पठान पहुंचे जामिया

जामिया और जेएनयू में हिंसा पर बात करते हुए वारिस पठान ने कहा कि जामिया विश्वविद्याल के कैंपस में हिंसा होती है तो पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर पीटती है. वारिस पठान ने कहा इससे पुलिस का दोहरा चरित्र उजागर होता है. सीएए को लेकर वारिस पठान ने छात्रों से कहा कि मैं अपने कागज नहीं दिखाऊंगा, मुझे देखना है कि सरकार क्या करती है.

waris pathan aimim mla
वारिस पठान पहुंचे जामिया

सरकार पर साधा निशाना
सरकार कहती है कि हम सीएए को समझ नहीं रहे हैं. सरकार को ये कोई हक नहीं पहुंचता कि वो किसी को उसके अधिकार से वंचित रखे. वारिस पठान ने जामिया के छात्रों व प्रदर्शन कर रही भीड़ से कहा, आप सभी लोग राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष हैं और संविधान की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं. इसलिये आप इस लड़ाई को आगे बढ़ाते रहिए हम सब इस काले कानून के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि अपना टाइम आएगा और हम जीतेंगे.

आपको बता दें कि पिछले 33 दिनों से CAA और NRC के खिलाफ लोगों का धरना जारी है. धरने पर बैठे लोंगों की मांग है कि वह CAA और NRC जैसे असंवैधानिक कानून को नहीं मानते इसलिये इस कानून को वापस लिया.

Intro:नई दिल्ली। जामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 33वें दिन भी आंदोलनकारी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। यहां प्रदर्शन को अपना समर्थन देने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान भी प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने पहुंचे। जामिया छात्रों पर हुये 15 दिसंबर की हिंसा पर उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्वाई पर अफसोस जताया।Body:विश्वविद्यालयों में हो रही हिंसा पर बोले
जामिया और जेएऩयु में हिंसा पर बात करते हुये वारिस पठान ने कहा कि जामिया विश्वविद्याल के केंपस में हिंसा होती हेता लोगों को पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर पीटती है और पुलिस जब कैम्पस में होती है। वहीं कुछ गुंडे जेएऩयु यूनिवर्सिटी में घुस जाते हैं और 'जिंदाबाद, गोली मारों सालों को' तमाम तरह के नारे लगाते हैं। इस दौरान पुलिस खामोश रहती है। वारिस पठान ने कहा, इससे पुलिस का दोहरा चरित्र उजागर होता है। सीएए को लेकर वारिस पठान ने छात्रों से कहा कि मैं अपने कागज नहीं दिखाऊंगा, मुझे देखना है कि सरकार क्या करती है।
सरकार पर साधा निशाना
सरकार कहती है कि हम सीएए को समझ नहीं रहे हैं। सरकार को ये कोई हक नहीं पहुंचता कि वो किसी को उसके अधिकार से वंचित रखे। वारिस पठान ने जामिया के छात्रों व प्रदर्शन कर रही भीड़ से कहा, आप सभी लोग राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष हैं। और संविझान की लड़ाई के लिये आप लड़ रहे हैं इसलिये आप इस लड़ाई को आगे बढ़ाते रहिये हम सब इस काले कानून के खिलाफ हैं । उन्होंने कहा कि अपना टाइम आयेगा और हम जीतेंगे।Conclusion:आपको बता जें कि पिछले 33 दिमों से CAA और NRC के खिलाफ लोगों का धरना जारी है । धरने पर बैठे लोंगों की मांग है कि वह CAA और NRC जैसे असंवैधानिक कानून को नहीं मानते इसलिये इस कानून को वापस लिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.