नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) प्रचार के लिए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) रविवार को दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
ओवैसी दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में अलग-अलग कई सभाओं को संबोधित किया. आखिर में उन्होंने रविवार देर शाम शाहीन बाग इलाके में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने जहां भाजपा पर हमला बोला, वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी को बीजेपी का छोटा रिचार्ज बताया. उन्होंने सीएम केजरीवाल पर हमला बोला और दिल्ली की समस्याओं के लिए बीजेपी और आप पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंः MCD election: तीनों पार्टियों का वादा, जल्द करेंगे पार्किंग की समस्या का समाधान
ओवैसी ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने निगम की साफ-सफाई और निगम के भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया. साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बुड्ढी पार्टी कहा. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को म्यूजियम में रखा जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. जनसभा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.