नई दिल्ली: चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल की छात्रा अहाना वर्मा ने सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में 99.17 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त की है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार अहाना ने छह विषयों में से तीन विषयों में 100 में से 100 अंक और दो विषयों में है, 100 में से 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इससे इनके परिवार समेत स्कूल में खुशी की लहर है.
अहाना ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापक व प्राचार्य को दिया है. अहाना मूल रूप से हरियाणा के सिरसा की रहने वाली है और उनके पिता डॉ. प्रेम वर्मा इस समय दिल्ली में ही जीएसटी एवं कस्टम के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं. अहाना ने बताया कि परीक्षा के परिणाम देख कर उन्हें बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ कि वह अपने स्कूल में टॉप की है और 99.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.
अहाना अपनी सफलता का पूरा श्रेय मां रुचि वर्मा को देती हैं. अहाना ने बताया कि उनकी मां एक अध्यापिका रह चुकी हैं और उन्हीं की सहयोग से आज वह स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त की हैं. अहाना स्कूल प्रबंधन के अनुसार अहाना पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेती हैं. वह टेबल टेनिस की भी बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं. अहाना को भाषण प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लेने का बहुत शौक है और वह इन प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट डेलीगेट चुनी जा चुकी हैं.
अहाना ने बताया कि वह आगे बड़ी होकर भविष्य में देश और समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं और वह कुछ ऐसा करना चाहती हैं, जिसमें देश एवं समाज से जुड़े निचले वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कुछ अभूतपूर्व नया किया जा सके.