ETV Bharat / state

अफगानी मूल के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन, बताया आतंकी देश - अफगानिस्तान पाकिस्तान

दिल्ली के चाणक्यपुरी में अफगानी मूल के लोगों ने इकट्ठा होकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने अफगानिस्तान के ताजा हालात के लिये पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और उसे आतंकवादी देश बताया.

People of Afghan  protest against Pakistan in delhi
अफगानी मूल के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानियों में पाकिस्तान के खिलाफ जबदस्त गुस्सा है. इसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में अफगानी मूल के लोग एकत्रित हुए और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये लोग पाकिस्तान दूतावास तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इन अफगानियों का आरोप है कि अफगानिस्तान में जो ताजा हालात है, उसका जिम्मेदार पाकिस्तान है.

अफगानी मूल के लोगों का कहना है कि तालिबान अफगानिस्तानी नहीं हैं. हमारे देश को स्वतंत्र किया जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी ने तालिबानियों की मदद की है, इसलिए हम उनका विरोध कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना था कि वर्ल्ड कम्युनिटी अफगानिस्तान के हालात पर ध्यान दें, सब क्यों चुप हैं. अफगानिस्तान में अन्याय हो रहा है निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है.

अफगानी मूल के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन

UNHCR के बाहर प्रदर्शन करने पर अफगानी शरणार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि हम तालिबान को अफगानिस्तान का नहीं मानेंगे, हम उसका विरोध करते रहेंगे. वहीं, इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते नजर आए. हालांकि इस दौरान पुलिस ने कोरोना का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तानी दूतावास तक जाने की अनुमति नहीं दी.

Afghans protest against Pakistan
अफगानियों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तरी कोलकाता के इस पूजा समिति के लिए गाना गाएंगे दो पख्तून गायक

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक ढंग से चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के पास ही अपना प्रदर्शन किया और विरोध जताया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानियों में पाकिस्तान के खिलाफ जबदस्त गुस्सा है. इसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में अफगानी मूल के लोग एकत्रित हुए और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये लोग पाकिस्तान दूतावास तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इन अफगानियों का आरोप है कि अफगानिस्तान में जो ताजा हालात है, उसका जिम्मेदार पाकिस्तान है.

अफगानी मूल के लोगों का कहना है कि तालिबान अफगानिस्तानी नहीं हैं. हमारे देश को स्वतंत्र किया जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी ने तालिबानियों की मदद की है, इसलिए हम उनका विरोध कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना था कि वर्ल्ड कम्युनिटी अफगानिस्तान के हालात पर ध्यान दें, सब क्यों चुप हैं. अफगानिस्तान में अन्याय हो रहा है निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है.

अफगानी मूल के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन

UNHCR के बाहर प्रदर्शन करने पर अफगानी शरणार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने कहा कि हम तालिबान को अफगानिस्तान का नहीं मानेंगे, हम उसका विरोध करते रहेंगे. वहीं, इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते नजर आए. हालांकि इस दौरान पुलिस ने कोरोना का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तानी दूतावास तक जाने की अनुमति नहीं दी.

Afghans protest against Pakistan
अफगानियों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तरी कोलकाता के इस पूजा समिति के लिए गाना गाएंगे दो पख्तून गायक

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक ढंग से चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के पास ही अपना प्रदर्शन किया और विरोध जताया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.