नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानियों में पाकिस्तान के खिलाफ जबदस्त गुस्सा है. इसको लेकर शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में अफगानी मूल के लोग एकत्रित हुए और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. ये लोग पाकिस्तान दूतावास तक जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. इन अफगानियों का आरोप है कि अफगानिस्तान में जो ताजा हालात है, उसका जिम्मेदार पाकिस्तान है.
अफगानी मूल के लोगों का कहना है कि तालिबान अफगानिस्तानी नहीं हैं. हमारे देश को स्वतंत्र किया जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी ने तालिबानियों की मदद की है, इसलिए हम उनका विरोध कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना था कि वर्ल्ड कम्युनिटी अफगानिस्तान के हालात पर ध्यान दें, सब क्यों चुप हैं. अफगानिस्तान में अन्याय हो रहा है निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है.
UNHCR के बाहर प्रदर्शन करने पर अफगानी शरणार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि हम तालिबान को अफगानिस्तान का नहीं मानेंगे, हम उसका विरोध करते रहेंगे. वहीं, इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते नजर आए. हालांकि इस दौरान पुलिस ने कोरोना का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तानी दूतावास तक जाने की अनुमति नहीं दी.
![Afghans protest against Pakistan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-delhi-vis-dl10010_10092021144506_1009f_1631265306_47.jpg)
उत्तरी कोलकाता के इस पूजा समिति के लिए गाना गाएंगे दो पख्तून गायक
जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्वक ढंग से चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के पास ही अपना प्रदर्शन किया और विरोध जताया. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई.