ETV Bharat / state

साइकिल चालक को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज से सुलझी गुत्थी - delhi news

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जौनपुर गांव में एक कार चालक ने साइकल चला रहे एक शख्स को टक्कर मार दी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of hitting cyclist arrested in delhi
साइकिल चालक को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 7:10 AM IST

नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में हिट एंड रन केस में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने शनिवार के दिन जौनापुर गांव में साइकिल से चल रहे एक युवक को टक्कर मार दी थी. जिसके कारण युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

साइकिल चालक को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार

साइकिल से गोदाम जा रहा था युवक

साउथ दिल्ली के DCP अतुल ठाकुर ने बताया कि शनिवार रात 9.30 बजे जौनापुर गांव में एक्सीडेंट होने की बात पता चली. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो वहां सिर्फ खून के निशान और साइकिल पड़ी हुई थी. पता चला कि घायल को एम्बुलेंस अस्पताल लेकर गई, जहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अखिलेश (30) है, जो साकेत इलाके में रहता था और जौनापुर गांव में उनका फर्नीचर का गोदाम था. वह लॉकडाउन लगने के बाद साइकिल से ही गोदाम की देखरेख करने के लिए जाते थे.


सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिला आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह और फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई मंजीत कुमार, ASI अश्वनी, HC जगपाल, अजय सहित कॉन्स्टेबल नरेश, अशोक और राहुल शामिल थे. पुलिस टीम घटना के बाद आसपास के सीससीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक सफेद कार के अलावा कोई क्लू नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने आसपास की गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिसके बाद बड़े कैमरे में आरोपी की कार का सुराग मिल गया. जिसकी सहायता से पुलिस उसके मालिक तक पहुंची तो पता चला कि कार उसके बेटे का दोस्त चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया, जो कि हरियाणा के ग्वाल पहाड़ी का रहने वाला है.

नई दिल्ली: फतेहपुर बेरी इलाके में हिट एंड रन केस में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने शनिवार के दिन जौनापुर गांव में साइकिल से चल रहे एक युवक को टक्कर मार दी थी. जिसके कारण युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

साइकिल चालक को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार

साइकिल से गोदाम जा रहा था युवक

साउथ दिल्ली के DCP अतुल ठाकुर ने बताया कि शनिवार रात 9.30 बजे जौनापुर गांव में एक्सीडेंट होने की बात पता चली. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो वहां सिर्फ खून के निशान और साइकिल पड़ी हुई थी. पता चला कि घायल को एम्बुलेंस अस्पताल लेकर गई, जहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम अखिलेश (30) है, जो साकेत इलाके में रहता था और जौनापुर गांव में उनका फर्नीचर का गोदाम था. वह लॉकडाउन लगने के बाद साइकिल से ही गोदाम की देखरेख करने के लिए जाते थे.


सीसीटीवी फुटेज की मदद से मिला आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह और फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई मंजीत कुमार, ASI अश्वनी, HC जगपाल, अजय सहित कॉन्स्टेबल नरेश, अशोक और राहुल शामिल थे. पुलिस टीम घटना के बाद आसपास के सीससीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें एक सफेद कार के अलावा कोई क्लू नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने आसपास की गलियों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिसके बाद बड़े कैमरे में आरोपी की कार का सुराग मिल गया. जिसकी सहायता से पुलिस उसके मालिक तक पहुंची तो पता चला कि कार उसके बेटे का दोस्त चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया, जो कि हरियाणा के ग्वाल पहाड़ी का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.