नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दो वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने रंगदारी वसूलने के लिए बच्चे का अपहरण किया और फिर पुलिस के डर से उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को कमरे में बैग में छुपा कर आरोपी फरार हो गया था. मंगलवार को पुलिस ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के नजदीक प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में किराए के मकान में रह रहे शिव कुमार की दो वर्षीय बेटी 7 अप्रैल को दोपहर में अचानक लापता हो गई. बच्ची को तलाश करने के बाद पीड़ित ने शाम को पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू की. बहरहाल, जिस मकान में पीड़ित परिवार रह रहा था. उसी मकान में आरोपित राघवेंद्र के कमरे से बदबू आ रहा था. जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोल कर देखा तो एक पिट्ठू बैग में मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई थी.
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी राजीव दीक्षित ने बताया कि देवला गांव में शिव कुमार अपने परिवार के साथ चरण सिंह के मकान में किराए पर रहता है. वह इंडस्ट्रियल एरिया की साइड बी की फैक्ट्री में काम करता है. एडीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या गला दबाकर करने से आई है. पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना पर मंगलवार को राघवेंद्र उर्फ राघव को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से बच्चे की हत्या में प्रयुक्त शॉल भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Police: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार
एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में राघवेंद्र ने बताया कि वह शिवकुमार से रंगदारी मांगना चाह रहा था. उसी के लिए उसने मासूम बच्ची का अपहरण किया. आरोपी का कहना है कि मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई, तो वह डर गया और उसने बच्ची की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राघवेंद्र उर्फ राघव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: Illicit relationship murder: गाजियाबाद में अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या, जानिए पूरा मामला