नई दिल्ली: बदरपुर थाने के एसएचओ विजय पाल दहिया के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को लेबर चोक बदरपुर दिल्ली से पकड़ा. दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि पूछताछ पर उसकी पहचान संजीव उर्फ जॉनी के रूप में हुई.
तलाशी लेने पर युवक के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया . जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया .
ये भी पढ़ें:-कापसहेड़ा पुलिस ने तीन जेब कतरों को किया गिरफ्तार, बरामद किए 5 मोबाइल
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे पैसे की जरूरत थी. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले कोर्ट में लंबित थे, वह कुछ लूटने की योजना बना रहा था तभी पुलिस ने उसको पकड़ लिया. आरोपी पर पहले से 14 मामले दर्ज हैं और वह घोषित अपराधी है.