नई दिल्ली : नवरात्री के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा का विधान है. वहीं माता मंदिरों में मां के दर्शन के लिए भक्तों का पहुंचना लगातार जारी है. भक्त पूरे उत्साह और जोश के साथ माता मंदिर पहुंच रहे हैं और माता की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी नवरात्र के उपलक्ष्य में विशेष तैयारी की गई है और यहां पर भक्त नवरात्र के दौरान बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं . नवरात्र के पहले दिन रविवार से ही यहां भक्तों का तांता पूरे दिन और रात तक जारी है. वहीं नवरात्र के चौथे दिन भी भक्तों का कालकाजी मंदिर आने का सिलसिला जारी है .माता कालका की विशेष आरती मंत्नोच्चारों के साथ की जा रही है.
नवरात्र के दौरान दूर -दूर से माता के भक्त कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. भक्त लाइनों में लगकर व्यवस्थाओं के अनुसार माता के दर्शन कर रहे हैं कालकाजी मंदिर में भक्तों के प्रवेश के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. भक्तों के लिए तीन तरफ से प्रवेश द्वार बनाया गया है. एक मोदी मिल के तरफ से दूसरा लोटस टेंपल के तरफ से और तीसरा राम प्याऊ/ नेहरू प्लेस के तरफ से.
इस दौरान लगातार सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. नवरात्रि के चौथे दिन माता कालका का खूबसूरत फूलों से श्रृंगार किया गया और आरती की गई. इस मौके पर दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और लाइनों में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं.विशेष रूप से सुबह तीन चार बजे से और फिर शाम में भक्तों की संख्या ज्यादा दिख रही है.
ये भी पढ़ें :Aaj ka rashifal : मां कूष्मांडा के आशीर्वाद से इन राशियों को मिलेगी बीमारी से राहत, व्यापार में तरक्की
ये भी पढ़ें :नवरात्रि के चौथे दिन माता कूष्मांडा को ऐसे करें प्रसन्न, जानें मंत्र व आरती