नई दिल्ली: बढ़ती मंहगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. आप कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल, और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर हमला भी बोला.
आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि कच्चे तेल के रेट में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, बावजूद इसके पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसके अलावा महिलाओं ने बढ़ते गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर सरकार को घेरा. वहीं पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी ने बताया कि हम लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जो कीमतें बढ़ी हैं उसको वापस ले ताकि महंगाई कम हो सके इस सरकार से जनता दुखी है. इसीलिए हमारे साथ बड़ी संख्या में जनता आई है.
पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: रेलवे ने बहादुर महिला वॉरियर्स के नाम पर समर्पित किए 7 इंजन
बता दें डीजल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के रेट लगातार बढ़ रहे हैं जिसका विरोध विपक्षी पार्टियां कर रही हैं और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी रैली महंगाई के विरोध में की.