ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार ने ओखला में 24 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेची - ओखला में बिकी सस्ती प्याज

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ओखला क्षेत्र में सस्ते दामों पर प्याज बेच रही है. AAP ने शाइन बाग में लगभग 24 रुपये प्रति किलो प्याज बेची.

AAP ने 24 रुपए किलो बेची प्याज
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला क्षेत्र में केजरीवाल सरकार अब सस्ते दामों पर प्याज बेच रही है. ओखला क्षेत्र में अपना खाता एक बार फिर खोलने के लिये केजरीवाल सरकार अब सस्ते दामों में प्याज बेचकर अपनी छवि को संवारने में लगी है.

AAP ने 24 रुपए किलो बेची प्याज

AAP की ओर से शाइन बाग इलाके में लगभग 24 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा गया. लंबी कतारों में लोग प्याज खरीदते दिखाई पड़े.

अलग-अलग इलाकों में बेची प्याज
AAP के ओखला विधानसभा के असेंबली कॉर्डिनेटर तंवीर आलम ने बताया कि महीने में 2 से 3 बार हम अलग-अलग इलाकों जिसमें जाकिर नगर, बाटला हाउस, ओखला विहार और जसोला, तिकोना पार्क और जामिया नगर जैसे कई इलाकों में प्याज कम दामों में बेच रहे हैं. इससे बढ़ती महंगाई में जनता को कुछ सहूलियत मिलेगी.

हालांकि यहां की जनता कम दामों में प्याज मिलने पर काफी खुश नजर आई पर साथ दुख भी जताया कि 2 से 3 किलो से ज्यादा प्याज नहीं देते. जिससे वो स्टोर कर सकें और हफ्ते भर महंगी प्याज की खरीद से बच सके.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ओखला क्षेत्र में केजरीवाल सरकार अब सस्ते दामों पर प्याज बेच रही है. ओखला क्षेत्र में अपना खाता एक बार फिर खोलने के लिये केजरीवाल सरकार अब सस्ते दामों में प्याज बेचकर अपनी छवि को संवारने में लगी है.

AAP ने 24 रुपए किलो बेची प्याज

AAP की ओर से शाइन बाग इलाके में लगभग 24 रुपये प्रति किलो प्याज बेचा गया. लंबी कतारों में लोग प्याज खरीदते दिखाई पड़े.

अलग-अलग इलाकों में बेची प्याज
AAP के ओखला विधानसभा के असेंबली कॉर्डिनेटर तंवीर आलम ने बताया कि महीने में 2 से 3 बार हम अलग-अलग इलाकों जिसमें जाकिर नगर, बाटला हाउस, ओखला विहार और जसोला, तिकोना पार्क और जामिया नगर जैसे कई इलाकों में प्याज कम दामों में बेच रहे हैं. इससे बढ़ती महंगाई में जनता को कुछ सहूलियत मिलेगी.

हालांकि यहां की जनता कम दामों में प्याज मिलने पर काफी खुश नजर आई पर साथ दुख भी जताया कि 2 से 3 किलो से ज्यादा प्याज नहीं देते. जिससे वो स्टोर कर सकें और हफ्ते भर महंगी प्याज की खरीद से बच सके.

Intro:दिल्ली सरकार अब सस्ते दामों में प्याज़ बैचकर से औखला की जनता का दिल लूटने की तैयारी में है। औखला निवासियों को 23 रुपये 90 पैसे में प्याज़ वितरण कर केजरीवाल सरकार यहां अपना वोट बैंक तैयार कर रही है।Body:औखला क्षेत्र में अपना खाता एक बार फिर खोलने के लिये केजरीवाल सरकार अब कम दामों में प्याज़ बेचकर अपनी बिगड़ी छवि को संवारने में लगी है.. कल आप पार्टी की ओर से शाइन बाग इलाके में आम आदमी पार्टी ने लगभग 24 रुपया किलो की प्याज़ बैचा।
प्याज़ को खरीदने के लिये लंबी कतारों में लोग प्याज़ खरीदते दिखाई पड़े। आम आदम पार्टी के औखला विधानसभा के असेंबली कॉर्डिनेटर तंवीर आलम ने बाताया कि महिने में 2 से 3 बार हम अलग-अलग इलाकों जिसमें जाकिर नगर, बटला हाउस ,औखला विहार और जसोला, तिकोना पार्क और जामिया नगर जैसे कई मौहल्लों में प्याज़ कम दामों में बैच रहे हैं इससे बढ़ती महंगाई में जनता को कुछ सहुलियत मिलेगी।
हालांकि यहां की जनता कम दामों में प्याज़ मिलने पर काफी खुश नज़र आई पर साथ दुख भी जताया कि 2 से 3 किलो से ज्यादा प्याज नहीं देते जिससे वो स्टोर कर सके और हफ्ते भर महंगी प्याज की खरीद से बच सेकें...यह एक अच्छा कदम बताते हुए महिलाओं ने दिल्ली सरकार की सराहना की।
Conclusion:गौरतलब है कि औखला में अपने अधिकतर वादे जिसमें पीने का पानी सभी शाइन बाग में पहुंचाना, ज्यादा तादात में कूढ़ाघऱों का निर्माण करना, अच्छी सड़के मुहैया कराना आदि कई ऐसे अपने वादों में सरकार की विफलता साफ नज़र आती है । औखला विधायक अमानतुल्लाह खां और काउंसलर वाजिद खान भी अपने चुनावी वादों को पूरा करते नज़र नहीं आ रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.