नई दिल्ली : सरिता विहार इलाके के जी पॉकेट के एक फ्लैट में वेल्डिंग का काम हो रहा था. उसी दौरान एक हादसा हुआ. इस दौरान एक मिस्त्री और दो मजदूर काम कर रहे थे. वहीं इस दौरान जब बिल्डिंग का हिस्सा गिरा तो इसके चपेट में तीन कार्य करने वाले सहित 3 को पहले ही निकाल लिया गया उनको सुतार पहुंचाया गया. वहीं एक व्यक्ति काफी देर तक दबा रहा जिसके बाद उसको निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-मुरादनगर: पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा प्रतिनिधि मंडल, चेयरमैन को जेल भेजने की मांग
घटना की सूचना एजेंसियों को तकरीबन गुरुवार दोपहर 12:30 बजे मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,पुलिस और एनडीआरएफ राहत कार्य शुरू किया