नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार इलाके में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इलाके के एक बिल्डिंग में वेल्डिंग के काम के दौरान घर का छज्जा गिर गया. इस दौरान 4 लोग छज्जे के चपेट में आ गए. हालांकि आनन-फानन में उसमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया और अस्पताल पहुंचा दिया गया. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति मलबे में घंटों तक दबा रहा, जिसको घंटों चले रेस्क्यू के बाद निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
घंटों चले रेस्क्यू के बाद एक व्यक्ति को निकाला गया
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर और एनडीआरएफ की टीम ने घंटों रेस्क्यू चलाया और मलबे में दबे एक व्यक्ति को निकाला. एनडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग थर्ड फ्लोर की होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई. क्योंकि जहां व्यक्ति दबा हुआ था, उसके ऊपर से भी मलबा गिरने के चांस थे.
मृतक की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई है, जो हादसे के दौरान बिल्डिंग में वेल्डिंग का काम करने के लिए गया था. वह अपने दो सहयोगियों के साथ हादसे वाले घर में वेल्डिंग का काम कर रहा था. वहीं मृतक धर्मवीर के परिजनों ने कहा कि हमें न्याय चाहिए. घटना की सूचना एजेंसियों को तकरीबन दोपहर 12:30 बजे मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, पुलिस और एनडीआरएफ ने राहत कार्य शुरू किया था.
यह भी पढ़ेंः-सरिता विहार में गिरा बिल्डिंग का एक हिस्सा, 4 घायल