ETV Bharat / state

21 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या, परिवार के अन्य सदस्यों को भी किया घायल - youth stabbed to death in Delhi

दिल्ली में 21 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ लड़कों को घर के बाहर बैठने से मना किया था, जो लड़कियों को छेड़ा करते थे.

21 year old youth stabbed to death in Delhi
21 year old youth stabbed to death in Delhi
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 2:33 PM IST

मृतक के परिजन

नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिला में थाना आनंद पर्वत इलाके में शनिवार रात 21 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इतना ही नहीं परिवार के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ लोग अभी भी फरार हैं. घटना कल रात की बताई जा रही है.

मध्य जिला पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 8:30 बजे गली नंबर 21, प्रेम नगर आनंद पर्वत इलाके में मारपीट व चाकूबाजी के संबंध में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पूछताछ में पता चला कि चार व्यक्ति करण (22), दीपक (40), प्रवेश (22) और मीनू (43) को चोट लगी है और उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से करण को बीएलके अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पूछताछ में पता चला कि शनिवार को शिकायतकर्ता पक्ष और अन्य पक्ष के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों में झगड़ा बढ़ गया. इसी संबंध में आनंद पर्वत थाने में मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-उधार की रकम न चुकाने पर दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है. सभी आरोपी प्रेम नगर की एक ही गली के रहने वाले हैं. मृतक के बारे में बताया गया कि वह डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था. इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके घर के सदस्य ने घर के बाहर आवारा लड़कों को बैठने से मना किया था,जो वहां से गुजरने वाली लड़कियों को भी छेड़ते थे. इसी बाद वे लोग अन्य लड़कों के लेकर आए और करण पर हमला कर दिया. इसी बीच जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए तो उनके ऊपर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया. घटना में करण की मृत्यु हो गई, जबकि परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट आई है.

यह भी पढ़ें-ट्रिपल मर्डर से दहला गुमला, देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजों की हत्या कर शव को किया दफन

मृतक के परिजन

नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिला में थाना आनंद पर्वत इलाके में शनिवार रात 21 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इतना ही नहीं परिवार के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि कुछ लोग अभी भी फरार हैं. घटना कल रात की बताई जा रही है.

मध्य जिला पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 8:30 बजे गली नंबर 21, प्रेम नगर आनंद पर्वत इलाके में मारपीट व चाकूबाजी के संबंध में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां पूछताछ में पता चला कि चार व्यक्ति करण (22), दीपक (40), प्रवेश (22) और मीनू (43) को चोट लगी है और उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से करण को बीएलके अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पूछताछ में पता चला कि शनिवार को शिकायतकर्ता पक्ष और अन्य पक्ष के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों में झगड़ा बढ़ गया. इसी संबंध में आनंद पर्वत थाने में मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-उधार की रकम न चुकाने पर दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच की जा रही है. सभी आरोपी प्रेम नगर की एक ही गली के रहने वाले हैं. मृतक के बारे में बताया गया कि वह डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता था. इस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके घर के सदस्य ने घर के बाहर आवारा लड़कों को बैठने से मना किया था,जो वहां से गुजरने वाली लड़कियों को भी छेड़ते थे. इसी बाद वे लोग अन्य लड़कों के लेकर आए और करण पर हमला कर दिया. इसी बीच जब परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए तो उनके ऊपर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया. घटना में करण की मृत्यु हो गई, जबकि परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट आई है.

यह भी पढ़ें-ट्रिपल मर्डर से दहला गुमला, देवर ने अपनी भाभी और दो भतीजों की हत्या कर शव को किया दफन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.