नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में रविवार रात फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई. यहां दो बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी, जिसमें वह घायल हो गया. इसके बाद युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात 2:30 के आसपास पीड़ित के दोस्त ने पीसीआर कॉल कर घटना की जानकारी दी थी.
शिकायतकर्ता का नाम मोहम्मद असद है, जिसने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गली में घूम रहा था. इस दौरान दो लोग वहां पर आए और उन्हें अपशब्द बोलने लगे. जब युवक ने विरोध किया तो वह उससे झगड़ा करने लगे और अचानक उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. साथ ही पिस्तौल की बट से उसके सिर पर मारकर वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-फर्जी डॉक्टर मामले में पुलिस के हत्थे चढ़ा एजेंट, आरोपी नीरज अग्रवाल को कमीशन पर उपलब्ध कराता था मरीज
सूचना पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहला मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. डीसीपी संजय सैन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक दूसरे को जानते हैं. इनके बीच कोई पुराना विवाद है और उसी को लेकर यह वारदात हुई. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी शामिल हैं, उनमें से एक आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. पुलिस टीम मामले आगे की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर में दो युवकों पर चलाई गई गोली, जांच में जुटी पुलिस