नई दिल्ली: साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2019 की घोषणा पहले हो चुकी थी जिसमे 23 भाषाएं मौजूद थी. लेकिन अब इसमें नेपाली भाषा को भी शामिल किया गया है. अब 24 भाषाओं के लेखकों को इसके तहत सम्मानित किया जाएगा. इसमें पुरस्कार सलोन कार्थक को उनके यात्रा-वृतांत 'विश्व एउटा पल्लो गाउँ' के लिए भी दिया जाएगा.
3 सदस्यीय कमेटी ने किया चयन
इस नेपाली भाषा की किताब के चयन के लिए साहित्य अकादेमी ने 3 सदस्यों की एक निर्णायक कमेटी का गठन किया था. जिसने पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए नेपाली भाषा में सलोन कार्थक की इस पुस्तक को साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2019 के लिए चुना.
25 फरवरी को सभी लेखक होंगे सम्मानित
साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2019 की घोषणा के बाद अब सभी 24 भाषाओं के पुरस्कृत लेखकों को दिल्ली में आयोजित 25 फरवरी 2020 को एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.