ETV Bharat / state

नाबालिग से दरिंदगी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार, पुलिस ने हरिद्वार से दबोचा

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:17 PM IST

दिल्ली पुलिस ने 7 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आरोपी महिला ने बच्ची को गोद लिया था, मगर वह उसे उसके साथ मारपीट करती थी. मामला सामने आने के बाद से महिला फरार थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे और उसके पति को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है.

c
c

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में आरोपी रेनू कुमारी व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को हरिद्वार से दबोचा है.

दरअसल, 9 फरवरी को 7 साल की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी के मामले में आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें बताया गया कि नाबालिग लड़की की रिश्तेदार नर्स, जिसे उसने गोद लिया है उसने बच्ची का शारीरिक शोषण किया है. काउंसलर की उपस्थिति में नाबालिग लड़की का चिकित्सीय परीक्षण किया गया. एमएलसी पर डॉक्टर ने राय दी कि लड़की के निजी हिस्से और पीठ पर जलने के कई निशान थे. इसके साथ ही पीठ, गर्दन हथेलियों और पैरों पर भी चोट के निशान थे. इसलिए एफआईआर दर्ज की गई और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिस महिला ने उसे गोद लिया था उसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं इन लोगों ने मोबाइल के चार्जर के तार से भी मारपीट की और महिला के भाई जॉनी पटेल ने भी उसे बुरी तरह पीटा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दो पूर्व अधिकारियों सहित पांच आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

मामला सनसनीखेज था और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी वसंत विहार सुभाष चंद्र ने आरके पुरम थाने के एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया. फरार महिला को पकड़ने के लिए टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर जांच की. मैनुअल सर्विलेंस के जानकारी के बाद टीम को एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें पता चला कि महिला हरिद्वार के रुड़की में है.

पुलिस ने तुरंत वहां छापेमारी की और महिला को वहां से गिरफ्तार कर लिया. औरत के साथ उसके पति आनंद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपी महिला रेनू को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. इस मामले में आरोपी महिला के बेटे जॉनी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें: Delhi: सफदरजंग के अर्जुन नगर में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में आरोपी रेनू कुमारी व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को हरिद्वार से दबोचा है.

दरअसल, 9 फरवरी को 7 साल की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी के मामले में आरके पुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें बताया गया कि नाबालिग लड़की की रिश्तेदार नर्स, जिसे उसने गोद लिया है उसने बच्ची का शारीरिक शोषण किया है. काउंसलर की उपस्थिति में नाबालिग लड़की का चिकित्सीय परीक्षण किया गया. एमएलसी पर डॉक्टर ने राय दी कि लड़की के निजी हिस्से और पीठ पर जलने के कई निशान थे. इसके साथ ही पीठ, गर्दन हथेलियों और पैरों पर भी चोट के निशान थे. इसलिए एफआईआर दर्ज की गई और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि पीड़ित लड़की के बयान पर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जिस महिला ने उसे गोद लिया था उसने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. इतना ही नहीं इन लोगों ने मोबाइल के चार्जर के तार से भी मारपीट की और महिला के भाई जॉनी पटेल ने भी उसे बुरी तरह पीटा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: दो पूर्व अधिकारियों सहित पांच आरोपियों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

मामला सनसनीखेज था और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी वसंत विहार सुभाष चंद्र ने आरके पुरम थाने के एसएचओ अरविंद प्रताप सिंह की देखरेख में टीम का गठन किया. फरार महिला को पकड़ने के लिए टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी और टेक्निकल सर्विलेंस के आधार पर जांच की. मैनुअल सर्विलेंस के जानकारी के बाद टीम को एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें पता चला कि महिला हरिद्वार के रुड़की में है.

पुलिस ने तुरंत वहां छापेमारी की और महिला को वहां से गिरफ्तार कर लिया. औरत के साथ उसके पति आनंद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपी महिला रेनू को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी. इस मामले में आरोपी महिला के बेटे जॉनी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें: Delhi: सफदरजंग के अर्जुन नगर में 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.