नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में घर के झगड़ों से परेशान होकर एक महिला ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया है. मृतक महिला अपने पति से अलग रह रही थी. कुछ दिन पहले मृतक महिला ने अपने दोनों बेटियों का एडमिशन एक हॉस्टल में कराया था. परिजनों का आरोप है की पति लगातार परेशान करता रहता था जिसके चलते पत्नी ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
परिजनों ने बताया कि 37 वर्षीय अर्चना कुमारी जिसकी शादी 2006 में महेश से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ साल बाद पति-पत्नी का झगड़ा काफी बढ़ गया था. लगभग सात साल से पति और पत्नी अलग रह रहे थे. इस घटना के बाद से परिजन बेहद दुखी और परेशान हैं. परिजन दिल्ली पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनकी मांग है कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से दोनों बच्चे का खर्चा दिलवाया जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप