नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत दिल्ली को क्लीन बनाने के लिए एमसीडी की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वेस्ट जोन एमसीडी की तरफ से राजधानी दिल्ली में एक अनूठी पहल शुरू की गई है. वेस्ट जोन एमसीडी की तरफ से मेट्रो कर्मचारी पीडब्ल्यूडी विभाग और एमसीडी के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक मुहिम चलाई गई है.
इस मुहिम का नाम मेट्रो पिलर क्लीन ड्राइवर रखा गया है जिसमें एमसीडी के कर्मचारी राजौरी गार्डन से नजफगढ़ तक मेट्रो के जितने भी पिलर के ऊपर चिपकाए गए पोस्टर बैनर और स्टीकर को कर्मचारियों के द्वारा साफ कराया जा रहा है. यह स्पेशल ड्राइव एक हफ्ते तक चलाया जाएगा. वहीं आज पहले दिन एमसीडी के करीब 700 कर्मचारी पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी और मेट्रो के कर्मचारी भी इस अभियान में शामिल हुए.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत वेस्ट जोन एमसीडी ने इस पहल को शुरू किया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए वेस्ट जोन एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर अवनीश कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत वेस्ट जोन एमसीडी ने मेट्रो पिलर क्लीन ड्राइव अभियान की शुरुआत की है जिसमें हमने पीडब्ल्यूडी विभाग मेट्रो के कर्मचारी हॉर्टिकल्चर कर्मचारी सैनिटरी डिपार्टमेंट एमसीडी के सभी कर्मचारियों को शामिल किया है. एमसीडी की तरफ से पानी छिड़काव करने के लिए कई मशीनों को लगाया गया है ताकि मेट्रो पिलर पर पानी के छिड़काव किया जाए और जो पोस्टर बैनर स्टीकर छपे हुए हैं उन्हें वहां से छुड़ाया जा सके.
इसके अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सहयोग किया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों के लिए पॉलिटिक्स और राजनीति करने वाले नेताओं के लिए भी एक संदेश दिया है कि वह पब्लिक प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार का प्रचार ना करें ना ही मेट्रो पिलर को गंदा करें.
उन्होंने कहा है कि उनकी लोगों से यही गुजारिश है और जो एडवर्टाइज करते हैं जो बिना पूछे ही मेट्रो पिलर पर स्टीकर या अपनी पार्टी का प्रचार सामग्री चिपका कर चले जाते हैं. उनका यही संदेश है कि वह मेट्रो पिलर पर कैसी भी प्रचार सामग्री ना लगाएं. इससे मेट्रो कलर गंदे होते हैं. इसके अलावा उन्होंने मेट्रो के अधिकारियों से भी बात की है और उनसे गुजारिश की है कि अगर मेट्रो पिलर पर कोई किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लगाता है तो उसके ऊपर भी ठोस कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण अधर में लटका दिल्ली का ई-वेस्ट प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट
मेट्रो पिलर क्लीन ड्राइव अभियान में वेस्ट जोन एमसीडी के असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा भी मौजूद रहे. उनके साथ एसएस सुरेंद्र और एमसीडी के सफाई कर्मचारियों भी मौजूद रहे. असिस्टेंट कमिश्नर मनीष मीणा ने बताया कि यह स्पेशल ड्राइव का आज पहला दिन है और इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी यह संदेश दिया है कि उनका लोगों से अनुरोध है कि पब्लिक प्रॉपर्टी पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री को ना लगाया जाए और उन्होंने कहा है कि आज मेट्रो के कर्मचारियों ने भी उनका साथ दिया.
पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी भी मौजूद है. सभी के सहयोग के साथ दिल्ली को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत साफ सुथरा बनाना है और वेस्ट जोन एमसीडी क्षेत्र को भी स्वच्छता में नंबर वन लाना है बता दें कि दिल्ली में आमतौर पर देखने को मिलता है कि लोग अपना प्रचार करने के लिए मेट्रो के पिलर पर स्टीकर फोटो लगा कर चले जाते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद तो वह ठीक रहती हैं.
फिर उसके बाद में बहुत ही गंदी दिखाई देती हैं. इसलिए उनका लोगों से अनुरोध है कि वह इस तरीके की हरकतों से बाज आएं करीब 790 पिलर को एमसीडी की तरफ से साफ-सुथरा किया जा रहा है आज करीब 400 से अधिक मेट्रो पिलर से स्टीकर पोस्टर जुटाए गए हैं और यह स्पेशल ड्राइव एक हफ्ते तक चलेगा.