नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के कहर को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान मेट्रो सेवा चालू रहेगी. हालांकि मेट्रो की फ्रीक्वेंसी यानी समय-अंतराल में बदलाव किया गया है. दिल्ली मेट्रो के पीआर डायरेक्टर अनुज दयाल ने यह सूचना यात्रियों की जानकारी के लिये जारी की है ताकि यात्रियों को सप्ताहांत के दिनों में कोई परेशानी न हो.
30 मिनट बाद चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनजर 17 और 18 अप्रैल को मेट्रो सेवाएं सभी लाइन पर 15 मिनट के अंतराल में उपलब्ध होंगी. वहीं ब्लू लाइन के नोएडा-वैशाली और ग्रीन लाइन के इंद्रलोक-कीर्ति नगर सेक्शन में 30 मिनट तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ सकता है.
दिल्ली में भयावाह होता जा रही स्थिति
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को राजधानी में 16 हजार 699 केस सामने आए थे. वहीं बुधवार को 17,282 और मंगलवार को 13 हजार 468 नए मामलों की पुष्टि हुई थी.