ETV Bharat / state

ग्रेटर कैलाश-2: बिल्डिंग के बेसमेंट में घुसा पानी, जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी से झाड़ रहे पल्ला - MCD

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जनप्रतिनिधि एक दूसरे के डिपार्टमेंट का मामला बता कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.

water logging in basement of Greater Kailash 2
ग्रेटर कैलाश-2: बेसमेंट में घुसा पानी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 की बेसमेंट में लगभग हर एक घरों में पानी घुस गया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत मौजूदा स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से की तो वह एमसीडी पर काम ना करने का आरोप लगाते नजर आए.

ग्रेटर कैलाश-2: बेसमेंट में घुसा पानी

एक दूसरे के पाले में डाल रहे गेंद

ईटीवी भारत ने जब बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि उनका बेसमेंट जमीन से महज 15 फुट गहराई पर है. इसके बाद भी उनके घरों में जमीन से पानी आ रहा है. जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से कि तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. कुछ दिन बीत जाने के बाद उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह काम एमसीडी का है. जब बिल्डिंग में रहने वाले लोग एमसीडी के पास गए तो एमसीडी ने कहा कि जल बोर्ड का मामला है और इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार की है. आप लोग आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज से संपर्क कीजिए.

नहीं हुई कार्रवाई

बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का यह भी मानना है कि अभी कोई भी जनप्रतिनिधि देखने को तैयार नहीं है. पानी की चपेट में 50 से ज्यादा घर आ रहे हैं. जब कोई हादसा हो जाएगा तो सारे जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचेंगे और इसके बाद ही प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बार-बार सचेत करने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 की बेसमेंट में लगभग हर एक घरों में पानी घुस गया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत मौजूदा स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से की तो वह एमसीडी पर काम ना करने का आरोप लगाते नजर आए.

ग्रेटर कैलाश-2: बेसमेंट में घुसा पानी

एक दूसरे के पाले में डाल रहे गेंद

ईटीवी भारत ने जब बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि उनका बेसमेंट जमीन से महज 15 फुट गहराई पर है. इसके बाद भी उनके घरों में जमीन से पानी आ रहा है. जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से कि तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. कुछ दिन बीत जाने के बाद उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह काम एमसीडी का है. जब बिल्डिंग में रहने वाले लोग एमसीडी के पास गए तो एमसीडी ने कहा कि जल बोर्ड का मामला है और इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार की है. आप लोग आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज से संपर्क कीजिए.

नहीं हुई कार्रवाई

बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का यह भी मानना है कि अभी कोई भी जनप्रतिनिधि देखने को तैयार नहीं है. पानी की चपेट में 50 से ज्यादा घर आ रहे हैं. जब कोई हादसा हो जाएगा तो सारे जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचेंगे और इसके बाद ही प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बार-बार सचेत करने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.