नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 की बेसमेंट में लगभग हर एक घरों में पानी घुस गया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जब इसकी शिकायत मौजूदा स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से की तो वह एमसीडी पर काम ना करने का आरोप लगाते नजर आए.
एक दूसरे के पाले में डाल रहे गेंद
ईटीवी भारत ने जब बिल्डिंग में रहने वाले लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि उनका बेसमेंट जमीन से महज 15 फुट गहराई पर है. इसके बाद भी उनके घरों में जमीन से पानी आ रहा है. जब उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक सौरभ भारद्वाज से कि तो सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. कुछ दिन बीत जाने के बाद उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि यह काम एमसीडी का है. जब बिल्डिंग में रहने वाले लोग एमसीडी के पास गए तो एमसीडी ने कहा कि जल बोर्ड का मामला है और इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की केजरीवाल सरकार की है. आप लोग आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज से संपर्क कीजिए.
नहीं हुई कार्रवाई
बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का यह भी मानना है कि अभी कोई भी जनप्रतिनिधि देखने को तैयार नहीं है. पानी की चपेट में 50 से ज्यादा घर आ रहे हैं. जब कोई हादसा हो जाएगा तो सारे जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचेंगे और इसके बाद ही प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बार-बार सचेत करने के बाद भी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.