नई दिल्ली: मुफ्त पानी का वादा कर दिल्ली की सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम दिख रही है. गर्मी के मौसम में हालात यह है कि दिल्ली के अधिकांश इलाकों में पीने का पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वहीं कई इलाके तो ऐसे भी हैं जहां पीने की पाइपलाइन तक नहीं बिछाई गई है.
दक्षिण दिल्ली का एक 'लाल कुआं गांव' ऐसा है. जहां पीने के पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं और यहां के लोग बाजार से पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं.
गांव में है 2000 वोटर्स
वोट बैंक के नजरिए से देखें तो ये गांव काफी समृद्ध है. इस गांव में 5000 से ज्यादा की आबादी है और दो हजार वोट हैं. लेकिन बुनियादी सुविधाओं में यह गांव बहुत ही पिछड़ा हुआ है. गांव में टूटी हुईं सड़कें, सड़कों पर बहता गंदे नाले का पानी, जहां-तहां बिखरा हुआ कूड़ा करकट हर जगह नजर आता है.
गांव में नहीं है पीने का पानी
गांव के लोगों की यही समस्या जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम यहां पहुंची. गांव की औरतों ने बताया कि चुनाव से पहले कई लोग आए थे और उन्होंने वादा किया था कि गांव में पक्की सड़कें और पीने के पानी का इंतजाम किया जाएगा लेकिन कोई इंतजाम आज तक नहीं किया गया.
लोगों ने व्यक्त की सरकार से नाराजगी
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की ओर से पानी घर-घर पहुंचाने का वादा किया गया था लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया गया, जो हमसे की गई थी. जिस वजह से आज हमलोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं या फिर बोतलबंद पानी खरीद कर अपना गुजारा कर रहे हैं.
गांव में भरी पड़ी हैं नालियां
वहीं लोगों ने कहा कि गांव में जगह-जगह नालियां भरी पड़ी हैं, जिसके कारण कई बीमारियां फैल रही हैं. वहीं गांव में कहीं भी पानी के निकास की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पानी सड़कों पर जम जाता है और फिर उसमें मच्छर पनपने लगते हैं. जिसके कारण कई बीमारियां के फैलने का डर बना रहता है.
हालांकि, इस दौरान कुछ लोगों ने केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां पर लोगों ने सड़कें खुद अपने पैसों से बनवाई हैं और जिन इलाकों में स्ट्रीट लाइट नहीं है. उन इलाकों में स्ट्रीट लाइट उन्होंने खुद अपने पैसों से लगवाई हैं. कई बार शिकायत के बाद और निवेदन करने के बाद भी उनके इलाकों में सड़कें और स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई.
लोगों ने आज तक नहीं देखा अपने नेता को
लोगों का कहना था कि उन्होंने सालों से ना ही अपने विधायक को देखा है ना ही काउंसलर को और ना ही स्थानीय सांसद को. कोई भी नेता इस इलाके का जायजा लेने नहीं आया. बता दें कि इस यहां के सांसद रमेश बिधूड़ी हैं, जबकि विधायक सही राम पहलवान हैं, जो आम आदमी पार्टी के हैं.
घंटों तक नहीं आती गांव में बिजली
जब हमने बिजली को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या यहां पर लगातार बनी हुई है. रात रात भर बिजली नहीं आती है और कई घंटों तक पावर कट किया जाता है.
हालांकि, गांव के लोगों का कहना है कि पीने के पानी की लाइन डल चुकी है लेकिन उसे चालू नहीं किया गया है. कुछ समय पहले ही गंगा वाटर की लाइन डाली गई थी लेकिन उसमें पानी नहीं आता.