नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मकोका, एक्सटॉर्शन सहित तीन मामलों में वांटेड गैंगस्टर मुंतजीर त्यागी उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया है. इसे पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के खुर्जा सिटी में छापा मारकर दबोचने में कामयाबी पाई है. यह गैंगस्टर सलमान त्यागी और सद्दाम हुसैन गैंग का भी एक्टिव सदस्य है. यह दिल्ली पुलिस की आंख में धूल झोंककर यूपी में छुपा हुआ था. कोर्ट ने इसे भगोड़ा भी घोषित कर दिया था.
डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने बताया कि साउदर्न रेंज के एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम ने मुंतजीर त्यागी को ट्रैक करने में कामयाबी पाई है. जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि यह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा सिटी इलाके में छिपा है, तो पुलिस टीम ने वहां पर पहुंचकर छापा मारा और इसे घेर लिया. इसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी पर पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर थाना में मकोका का मामला दर्ज है. इस मामले में हरिनगर पुलिस को इसकी तलाश थी. तीस हजारी कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका था. डीसीपी ने बताया कि पिछले दो महीने से लगातार स्पेशल सेल की पुलिस की टीम इसके पीछे लगी हुई थी. लगातार इसके लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः Dispute Between Two Parties: दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच
आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. विशेष जानकारी मिलने का इंतजार था और उसके मिलने के तुरंत बाद टीम स्पेशल सेल ने यूपी में ट्रैप लगाकर से गिरफ्तार कर लिया. यह नीरज बवाना गैंग का भी क्लोज एसोसिएट है. यह मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, एक्सटॉर्शन, लूट, धमकी देने आदि हीनियस क्राइम में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Intello Tags: आपकी खोई हुई कीमती चीजों को ट्रेस कर आप तक पहुंचाएगा टैग्स, जानें कैसे