नई दिल्ली: कोरोना और लॉकडाउन के चलते आज समाज के कई वर्ग काफी मुश्किल में है और समाज से ही कुछ फरिश्ते उनकी मदद कर रहे हैं. इसी बीच आर के पुरम के कुष्ठ आश्रम जहां लगभग 150 कुष्ठ लोगों का परिवार रहता है. लॉकडाउन के चलते उनको खाने-पीने की दिक्कत आ रही थी. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आई.
'हमेशा बांटेगी इन लोगों को खाना'
यह लोग जिस बीमारी से ग्रसित है, उसके कारण आम लोग कम ही इन लोगों से मिल पाते हैं. एक संस्था इन लोगों की मदद करने के लिए पहुंची. संस्था ने इन्हें राशन और खाने-पीने का सामान मुहैया कराया. एक तरफ जहां लॉकडाउन के चलते ऐसे लोगों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं समाज में मदद करने वाले ऐसे फरिश्ते इनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. संस्था की तरफ से यह कहा गया कि वह यहां पर हमेशा इनके खाने-पीने को लेकर मदद करते रहेंगे.