नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले की वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 4 मोबाइल फोन, 500 की नगदी और अपराध में इस्तेमाल घर तोड़ने वाले दो लोहे की रॉड को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ चंदू के रूप में की गई है.
आरोपी दिल्ली के वसंत विहार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता महिला ने वसंत विहार थाने में अपने मोबाइल चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी राकेश दीक्षित ने वसंत विहार थाने के एसएचओ रवि शंकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ें-30 से ज्यादा वारदात को अंजाम देने वाले स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़
टीम में एसआई अशोक कुमार, कॉन्स्टेबल विक्रम और सुशील को शामिल किया गया. वसंत विहार थाने की पुलिस टीम ने आरोपी व्यक्ति के बारे में सुराग पाने के लिए तकनीकी और मैनुअल पहलुओं पर काम किया. टीम के जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई. आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन और 500 रुपये की नकदी बरामद हुई.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने वसंत विहार थाना क्षेत्र के अन्य इलाकों से मोबाइल चोरी के मामले भी कबूल कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से तीन अन्य मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपी दिनेश पर पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं और वह पीएस बसंत विहार का एक बैट कैरेक्टर अपराधी भी है. आरोपी जुलाई 2020 के बाद कोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था.