ETV Bharat / state

रजोकरी जंगलों में रहने वाली महिलाओं को पार्षद ने बांटा राशन, मास्क और सैनिटाइजर

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:27 PM IST

दिल्ली के सुदूर इलाके रजोकरी में रहने वाले लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने ऐसे लोगों की जंगलों में ही जाकर मदद की. पार्षद ने लोगों को राशन, मास्क और सैनिटाइजर बांटा.

Vasant Kunj councilor manoj helped women living in Rajokri forests delhi
रजोकरी जंगलों में रहने वाली महिलाओं की वसंतकुंज पार्षद ने की मदद

नई दिल्ली: देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार पिछले एक महीने से ज्यादा वक़्त तक रहे लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोल रही है, लेकिन लोगों की जिन्दगी अभी पटरी पर आने में समय लगेगा. लॉकडाउन के समय में लोग घरों में बन्द थे. जो समर्थ थे, उनको तो किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जो छोटा-मोटा काम करने वाले और रोजाना कमाकर खाने वालों को इस लॉकडाउन के समय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए पार्षद मनोज महलावत जुटे हुए हैं.

रजोकरी जंगलों में रहने वाली महिलाओं की वसंतकुंज पार्षद ने की मदद

जंगली इलाके में रहने वालों की मदद

हालांकि कई राजनितिक पार्टियां और स्वयंसेवी संस्थाएं इन मजबूरों की मदद के लिए आगे आईं, लेकिन सुदूर इलाके या जंगलों में रहने वालों के पास ये मदद नहीं पहुंच पाती थी, जिसके कारण कई ऐसे परिवारों को भूखे भी रहना पड़ रहा है. ऐसे ही जरूरतमंद, जो रजोकरी के जंगलों मे रहते हैं और रोज कहीं न कहीं काम करके अपना पेट पालते थे. उनके सामने इस लॉकडाउन में विकट समस्या खड़ी हो गयी थी. उनका चूल्हा कई-कई दिन तक नहीं जला. पार्षद मनोज महलावत ने ऐसे लोगों की मदद की.

ये भी पढ़ें-DTC Bus Purchase Process: रोकी गई खरीद प्रक्रिया, बीजेपी ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

राशन, मास्क और सैनिटाइजर बांटे

पार्षद ने अपनी गाड़ियों में राशन, मास्क और सैनिटाइजर लेकर इन मजबूरों के घर तक यानी रजोकरी के जंगलों मे पहुंच गए और सभी को बुलाकर उन्हें राशन मास्क और सेनिटाइजर दिया, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और विधवा महिलाएं थीं. पार्षद मनोज महलावत ने सभी को आश्वस्त किया कि जब तक आप सभी का रोजगार नहीं चलता है तब तक उनको हर सम्भव मदद करेंगे और उनका चूल्हा बन्द नहीं होने देंगे.

नई दिल्ली: देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार पिछले एक महीने से ज्यादा वक़्त तक रहे लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोल रही है, लेकिन लोगों की जिन्दगी अभी पटरी पर आने में समय लगेगा. लॉकडाउन के समय में लोग घरों में बन्द थे. जो समर्थ थे, उनको तो किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई, लेकिन जो छोटा-मोटा काम करने वाले और रोजाना कमाकर खाने वालों को इस लॉकडाउन के समय में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की मदद करने के लिए पार्षद मनोज महलावत जुटे हुए हैं.

रजोकरी जंगलों में रहने वाली महिलाओं की वसंतकुंज पार्षद ने की मदद

जंगली इलाके में रहने वालों की मदद

हालांकि कई राजनितिक पार्टियां और स्वयंसेवी संस्थाएं इन मजबूरों की मदद के लिए आगे आईं, लेकिन सुदूर इलाके या जंगलों में रहने वालों के पास ये मदद नहीं पहुंच पाती थी, जिसके कारण कई ऐसे परिवारों को भूखे भी रहना पड़ रहा है. ऐसे ही जरूरतमंद, जो रजोकरी के जंगलों मे रहते हैं और रोज कहीं न कहीं काम करके अपना पेट पालते थे. उनके सामने इस लॉकडाउन में विकट समस्या खड़ी हो गयी थी. उनका चूल्हा कई-कई दिन तक नहीं जला. पार्षद मनोज महलावत ने ऐसे लोगों की मदद की.

ये भी पढ़ें-DTC Bus Purchase Process: रोकी गई खरीद प्रक्रिया, बीजेपी ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

राशन, मास्क और सैनिटाइजर बांटे

पार्षद ने अपनी गाड़ियों में राशन, मास्क और सैनिटाइजर लेकर इन मजबूरों के घर तक यानी रजोकरी के जंगलों मे पहुंच गए और सभी को बुलाकर उन्हें राशन मास्क और सेनिटाइजर दिया, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और विधवा महिलाएं थीं. पार्षद मनोज महलावत ने सभी को आश्वस्त किया कि जब तक आप सभी का रोजगार नहीं चलता है तब तक उनको हर सम्भव मदद करेंगे और उनका चूल्हा बन्द नहीं होने देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.