नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल, पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के तहत होने वाले दाखिला के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा 6 से 11 सितंबर के दौरान आयोजित की जाएंगी. बता दें कि प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित कराई जाएगी. वहीं यह परीक्षा ऑनलाइन होगी जोकि बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित होगी, जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा
बता दें कि डीयू में प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा संबंधी जानकारी छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नंबर 011-27667092, 27006900 पर भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के दौरान संपर्क कर सकते हैं. साथ ही छात्र एनटीए की आधिकारिक ईमेल आईडी duet@nta.ac.in पर भी सवाल पूछ सकते हैं.
स्नातक में इन पाठ्यक्रमों की होगी परीक्षा
बता दें कि स्नातक में बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स, बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीटेक इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन, बीए ऑनर्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशन आदि पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम भी शामिल हैं.
इन शहरों में आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा
प्रवेश परीक्षा दिल्ली, गुरुग्राम, साहिबाबाद, गाजियाबाद, नोएडा - ग्रेटर नोएडा, अहमदाबाद - गांधीनगर, अमृतसर, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़- मोहाली, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई- नवी मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम और वाराणसी में आयोजित की जाएगी.