नई दिल्ली: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इससे सुनने के लिए मुनिरका मेंं बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. रैली संबोधन के बाद मुनिरका गांव से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने ईटीवी भारत से बातचीत की. भगत सिंह टोकस ने कहा कि हमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. जैसे नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, अनुच्छेद 370 हटाना, मोदी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे भी पूरा करके दिखाया है.
यहां भी देखा गया कार्यक्रम
साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा से भाजपा के विधायक अजय महावर के नेतृत्व में आज लोगों ने भी महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली को देखा. इस दौरान स्थानीय विधायक समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक अजय महावर ने कहा है कि स्मृति ईरानी दिल्ली में जन्मी हैं और दिल्ली की जनता की नब्ज को अच्छे से समझती हैं. अब दिल्ली में लोगों को सरकार के भरोसे ना रहकर खुद कोरोना से अपना बचाव करना है.
मंत्री का मिला मार्गदर्शन
विधायक अजय महावर कहते हैं कि वर्चुअल रैली के माध्यम से हमें बहुत कुछ जानकारी मिली है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी को लेकर के दिल्ली सरकार फेल हो चुकी है. ऐसे में उन्होंने आग्रह किया है कि अब लोग खुद ही अपना बचाव करें.