नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में एटीएम के जरिए ठगी करने वाले दो कुख्यात एटीएम ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चोरी के चार मामलों को भी सुलझाया गया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से चार चोरी के मोबाइल फोन और एक कार को बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान अरुण कुमार और अंकित जाटव के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से ही धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 3 मार्च को मालवीय नगर निवासी शिकायतकर्ता ने खिड़की एक्सटेंशन एटीएम से कुछ नगदी निकाली. जब रुपए निकालने के लिए एटीएम मशीन का उपयोग किया तभी 1500 निकले, लेकिन एटीएम मशीन अज्ञात कारण से हैंग हो गई. इसी बीच पीछे खड़े एक व्यक्ति ने उसे मदद के लिए पेशकश की.
इसके कुछ देर बाद जब महिला एटीएम से निकलकर अपने घर की ओर जा रही थी तो उसके फोन पर एक सूचना मिली कि उसके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए हैं, जिसके बाद वो समझ गई कि उसे उस व्यक्ति ने धोखा दिया. उसने तुरंत एफआईआर के जरिए मालवीय नगर थाने में उक्त घटना की शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ की टीम ने मौके का मुआयना किया और कुछ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए. टीम को सफलता तब हाथ लगी जब उक्त घटना में शामिल आरोपी व्यक्तियों की पहचान का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई. इसके बाद आरोपी व्यक्तियों की पहचान कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें: Clean Yamuna Initiative: यमुना में ट्रीटेड वॉटर पहुंचाने के लिए 5 प्वाइंट एक्शन प्लान तैयार, 2025 तक हो जाएगा साफ
आरोपियों से लंबी पूछताछ की गई. इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने खिड़की एक्सटेंशन मालवीय नगर के एटीएम में एक महिला के साथ घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना में एक कार का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद कार को भी बरामद कर लिया गया. फ़िलहाल इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: द्वारकाः 16 आपराधिक मामलों का आरोपी बदमाश गिरफ्तार, लोगों की नींद उड़ा रखा था