नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने, जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर ऑटो लिफ्टर के साथ एक रिसीवर गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों में खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस 18 मोटरसाइकिल बरामद की है. उनकी पहचान संगम विहार निवासी मकसूद, सौरभ विहार जैतपुर, बदरपुर निवासी नवीन कुमार, एवं जैतपुर, बदरपुर निवासी हेमंत पाराशर (रिसीवर) के रूप में की गई है. नवीन और मकसूद दिल्ली के दक्षिणी जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और उन मोटरसाइकिल को हेमंत पाराशर को बेच दिया करते थे. वहीं आरोपी हेमंत लोगों को यह बता कर बाइक बेचते देता था कि यह बाइक उन लोगों के पास से उठाई गई हैं, जिन्होंने बाइक की किस्त नहीं चुकाई है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, एक फरवरी को सीलमपुर निवासी शिकायतकर्ता ने ई-एफआईआर के जरिए शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी की है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी हरीश कुकरेती ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ दीपक सैनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई साजिद हुसैन, हेड कॉन्स्टेबल अमित, रामनिवास, यशपाल, राहुल, कॉन्स्टेबल चेतन और आकाश को शामिल किया गया. टीम ने जांच करते हुए उक्त स्थान का दौरा किया जहां से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी और घटना से संबंधित जानकारी जुटाई. साथ ही इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी केमरे के फुटेज की जांच भी की गई और मुखबिरों को काम पर लगाया गया.
अंतत: टीम की मेहनत रंग लाई और अपराध स्थल के पास दो व्यक्तियों की पहचान की गई. तकनीकी निगरानी की मदद से संगम विहार और जैतपुर में इनकी लोकेशन को चिह्नित किया गया. इसके बाद जानकारी मिली कि दोनों आरोपी मालवीय नगर इलाके में आ रहे हैं, जिसपर टीम ने तुरंत ही चिराग दिल्ली गंदे नाले के पास ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद रिंग रोड की तरफ से मोटरसाइकिल पर दो लड़के आते दिखाई दिए, जिन्हें देखकर टीम ने रुकने का इशारा किया. लेकिन वे रुकने की बजाय भागने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया. पूछने पर उन्होंने अपना नाम मकसूद और नवीन बताया. पुलिस ने जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे तो वे कागजात नहीं दिखा सके. जांच करने पर सामने आया कि मोटरसाइकिल चोरी की है.
यह भी पढ़ें-गश्त के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद
पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने दक्षिणी दिल्ली जिला क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल चोरी की है. इसके अलावा यह भी पता चला कि उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल को हेमंत पाराशर उर्फ रवि को बेचा था. उनकी निशानदेही पर जैतपुर, बदरपुर में छापेमारी की गई और तीसरे आरोपी (जो रिसीवर का काम करता था) उसे भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही चोरी की कुल 18 मोटरसाइकिल बरामद की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी हेमंत पाराशर उर्फ रवि ने खुलासा किया कि वह एक वित्तीय कार्यालय चलाता है और बाइक की खरीद-बिक्री का काम भी करता है. उसने आगे बताया कि उसने नवीन और मकसूद से चोरी की बाइक खरीदी और उन्हें लोगों को बेच दिया. मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-9 चोरी की लग्जरी कार के साथ दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस बरामद