नई दिल्ली: देश बंधु गुप्ता रोड चौकी सिद्धि पुरा पुलिस टीम ने अपने आपको दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताकर लोगों से गाड़ी रोककर पूछताछ करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने दो बाइक समेत 40 हजार रुपए कैश भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अकबर अली और मासूम अली के रुप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इन बदमाशों के दो साथी अभी पुलिस की पकड़ से फरार बताए जा रहे हैं.
पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली पुलिस ट्रेप लगा कर चैकिंग कर रही थी तभी इन लोगों ने एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका और पूछताछ करना शुरु कर दिया. उस वक्त मध्य जिला थाना देश बंधु और चौकी सिद्धि पुरा चोकी का स्टाफ पेट्रोलिंग कर रहा था. पुलिस स्टाफ को इन लोगों पर शक हुआ तो उन्होंने इनसे पूछताछ शुरु कर दी. लेकिन ये आरोपी कुछ समझ पाते तब तक इन्हें गिरफ्तार कर लिया हालांकि इनके दो साथी भागने में फरार रहे.
पढ़ें: 50 दिन बाद मिला नाबालिग लड़की का सुराग, फेसबुक पर बने दोस्त ने की थी किडनैपिंग
दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने अकबर और मासूम को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दो बदमाश भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस ने इनके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल और 40 हजार रुपए कैश बरामद किया है. ये आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए करोल बाग में आते थे इससे पहले भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके थे. करोल बाग इलाके में इनको पता नहीं था कि वो इतनी जल्दी पुलिस के हाथ चढ़ जाएंगे. जब तक ये चारों कुछ समझ पाते पुलिस ने दो लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियो के खिलाफ पहले से भी कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सह आरोपियों की तलाश जारी है.