नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली की ATS की टीम ने अंतरराज्जीय ऑटो-लिफ्टर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही ATS की टीम ने इनके पास से चार कार के साथ दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान शाहिद और जहांगीर के रूप में की गई है. आरोपी शाहिद दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके का रहने वाला है तो वहीं दूसरा आरोपी जहांगीर यूपी के मैनपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है .
गिरोह के बारे में टीम को एक गुप्त जानकारी मिली
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी के उभरते मामलों को देखते हुए एसीपी ओमप्रकाश लेखवाल ने इंस्पेक्टर महेश कसाना के नेतृत्व में ATS की टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई रविशंकर एसआई इस्लामुद्दीन, एएसआई कुवंरपाल हेडकॉन्स्टेबल राकेश, अमरपाल, सुरेंद्र कॉन्स्टेबल राजेश और महिला कॉन्स्टेबल मनीषा को शामिल किया गया . टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान गिरोह के बारे में टीम को एक गुप्त जानकारी प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें:-फर्जी दस्तावेजों पर दिलवाता था लोन, एजेंट हुआ गिरफ्तार
टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ लिया. इसके साथ टीम ने इनके पास से चोरी की 4 कार जिसमें 1-स्विफ्ट डिजायर, 1-होंडा सिटी, 1-सैंट्रो, 1-मारुति वैगनआर और 2 मोटरसाइकिल भी जब्त की है .पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ पहले ही कई थानें में वाहन लूट के मामले दर्ज है. फिलहाल टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .