ETV Bharat / state

लग्जरी कार में लिफ्ट देने के बाद करते थे लूट, 2 हाईवे लुटेरे गिरफ्तार - delhi police

लग्जरी कार में बिठाकर लूटने वाले इन बदमाशों के निशाने पर वो लोग होते थे जिन्हें दिल्ली से गुड़गांव की तरफ जाना होता था. 5 दिसंबर को एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक शख्स ने इस गाड़ी में लिफ्ट ली थी.

Two high way robbers arrested
हाई-वे के लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली: वसंत कुंज थाने की पुलिस ने दो ऐसे लुटेरे पकड़े हैं जो लिफ्ट देकर लोगों को गाड़ी में बिठाते थे और फिर उन्हें लूट लेते थे. पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगभग 25000 डंप मोबाइल नंबर की पड़ताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार इन बदमाशों को वारदात करने से पहले दबोच लिया गया.

हाई-वे के लुटेरे गिरफ्तार

पांच दिसंबर को भी की थी लूट
लग्जरी कार में बिठाकर लूटने वाले इन बदमाशों के निशाने पर वो लोग होते थे जिन्हें दिल्ली से गुड़गांव की तरफ जाना होता था. 5 दिसंबर को एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक शख्स ने इस गाड़ी में लिफ्ट ली. गाड़ी में पहले से ही दो-तीन लोग बैठे थे. लुटेरों ने पहले तो लिफ्ट लेने वाले शख्स की जेब खाली करके सारे पैसे ले लिए उसके बाद गुड़गांव में इसे ले जाकर छोड़ दिया.

शिकायत मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस
वारदात की शिकायत दिल्ली पुलिस के पास आई. दिल्ली पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और जांच शुरू की, लूटे गए आदमी के एटीएम से लुटेरों ने वसंत कुंज इलाके में पैसे निकाले थे. दिल्ली पुलिस ने गुड़गांव और वसंत कुंज को मिलाकर लगभग 25000 डंप मोबाइल नंबर जांचे.

हर लूट के बाद बदलते थे गाड़ी का नंबर
ये अपराधी ना सिर्फ लग्जरी गाड़ी से घूम कर अपराध करते थे बल्कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का भी इनके पास पूरा कंप्लीट प्लान होता था. यह हर वारदात के बाद नंबर प्लेट को चेंज कर देते थे ताकि नंबर प्लेट के जरिए अगर पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश करे तो वह लोग आसानी से बच निकलें. शातिर बदमाश स्प्रे पेंट लेकर चलते थे जिस भी एटीएम में यह लोग पैसे निकालते थे वहां के सीसीटीवी कैमरे पर पहले स्प्रे लगा देते थे ताकि पुलिस तक इनकी पहचान न हो सके. वसंत कुंज थाने की पुलिस ने गाड़ी और मोबाइल के साथ-साथ डुप्लीकेट नंबर प्लेट और स्प्रे पेंट भी बरामद किए हैं जो वारदात के लिए या लोग इस्तेमाल किया करते थे

नई दिल्ली: वसंत कुंज थाने की पुलिस ने दो ऐसे लुटेरे पकड़े हैं जो लिफ्ट देकर लोगों को गाड़ी में बिठाते थे और फिर उन्हें लूट लेते थे. पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगभग 25000 डंप मोबाइल नंबर की पड़ताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार इन बदमाशों को वारदात करने से पहले दबोच लिया गया.

हाई-वे के लुटेरे गिरफ्तार

पांच दिसंबर को भी की थी लूट
लग्जरी कार में बिठाकर लूटने वाले इन बदमाशों के निशाने पर वो लोग होते थे जिन्हें दिल्ली से गुड़गांव की तरफ जाना होता था. 5 दिसंबर को एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक शख्स ने इस गाड़ी में लिफ्ट ली. गाड़ी में पहले से ही दो-तीन लोग बैठे थे. लुटेरों ने पहले तो लिफ्ट लेने वाले शख्स की जेब खाली करके सारे पैसे ले लिए उसके बाद गुड़गांव में इसे ले जाकर छोड़ दिया.

शिकायत मिलते ही अलर्ट हुई पुलिस
वारदात की शिकायत दिल्ली पुलिस के पास आई. दिल्ली पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और जांच शुरू की, लूटे गए आदमी के एटीएम से लुटेरों ने वसंत कुंज इलाके में पैसे निकाले थे. दिल्ली पुलिस ने गुड़गांव और वसंत कुंज को मिलाकर लगभग 25000 डंप मोबाइल नंबर जांचे.

हर लूट के बाद बदलते थे गाड़ी का नंबर
ये अपराधी ना सिर्फ लग्जरी गाड़ी से घूम कर अपराध करते थे बल्कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का भी इनके पास पूरा कंप्लीट प्लान होता था. यह हर वारदात के बाद नंबर प्लेट को चेंज कर देते थे ताकि नंबर प्लेट के जरिए अगर पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश करे तो वह लोग आसानी से बच निकलें. शातिर बदमाश स्प्रे पेंट लेकर चलते थे जिस भी एटीएम में यह लोग पैसे निकालते थे वहां के सीसीटीवी कैमरे पर पहले स्प्रे लगा देते थे ताकि पुलिस तक इनकी पहचान न हो सके. वसंत कुंज थाने की पुलिस ने गाड़ी और मोबाइल के साथ-साथ डुप्लीकेट नंबर प्लेट और स्प्रे पेंट भी बरामद किए हैं जो वारदात के लिए या लोग इस्तेमाल किया करते थे

Intro:Anchor:- वसंत कुंज थाने की पुलिस ने दो ऐसे रॉबर्स को पकड़े हैं जो लिफ्ट देकर लोगों को गाड़ी में बिठाते थे और उनकी गाढ़ी कमाई को लूट लेते थे पुलिस ने इन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगभग 25000 डंप मोबाइल नंबर की पड़ताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिर में इन बदमाशों को वारदात करने से पहले दबोच लिया

V/o 1 :- लग्जरी कार में बिठाकर लूटने वाले यह बदमाश इनके निशाने पर होते थे बोलो जिन्हें दिल्ली से गुड़गांव की तरफ जाना होता था 5 दिसंबर को एयरपोर्ट पर काम करने वाला एक शख्स ने इस गाड़ी में लिफ्ट ली गाड़ी में पहले से ही दो-तीन लोग बैठे थे यह सारे रबड़ से इन्होंने पहले तो लिफ्ट लेने वाले शख्स की जेब खाली करके सारे पैसे ले लिए उसके बाद गुड़गांव में इसे ले जाकर छोड़ दिया शिकायत दिल्ली पुलिस के पास आई दिल्ली पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और जांच शुरू कर दिया लूटे गए आदमी के एटीएम से लुटेरों ने वसंत कुंज इलाके में पैसे निकाले थे दिल्ली पुलिस में गुड़गांव और वसंत कुंज मिलाकर में लगभग 25000 डंप मोबाइल नंबर को जांच करना शुरू किया उसके बाद कुछ नंबर से मिले हुए दिल्ली पुलिस कि गुप्त सूचना के आधार पर वह लोग वारदात करने के लिए जब दिल्ली पहुंच रहे थे तब ही दिल्ली पुलिस की टीम ने अपराधियों को धर दबोचा

Byte:- इंगित प्रताप सिंह Ad DCP South West

V/o 2 :- यह अपराधी ना सिर्फ लग्जरी गाड़ी से घूम कर अपराध करते थे बल्कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का भी इनके पास पूरा कंप्लीट प्लान होता था यह हर वारदात के बाद नंबर प्लेट को चेंज कर देते थे ताकि नंबर प्लेट के जरिए अगर पुलिस उन्हें ढूंढने की कोशिश करें तो वह लोग आसानी से बच निकले वही है शातिर बदमाश स्प्रे पेंट लेकर चलते थे जिस भी एटीएम में यह लोग पैसे निकालते थे वहां के सीसीटीवी कैमरे पर पहले स्प्रे लगा देते थे ताकि पुलिस तक इनकी पहचान न हो सके वसंत कुंज थाने की पुलिस है गाड़ी और मोबाइल के साथ-साथ वह डुप्लीकेट नंबर प्लेट और स्प्रे पेंट भी बरामद किए हैं जो वारदात के लिए या लोग इस्तेमाल किया करते थे

Byte:- इंगित प्रताप सिंह AdDCP South West

V/o F :- पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ कर बड़ी कामयाबी हासिल की है यह लोग पहले भी कई इलाके में वारदात कर चुके हैं 5 दिसंबर की घटना में दो से ज्यादा अपराधी थे लिहाजा अब दिल्ली पुलिस की टीम बाकी अपराधियों के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैBody:वसंतकुंज थाने की पुलिस ने दो हाइवे रॉबर को किया गिरफ्तार Conclusion:लोगों को लग्जरी कार में लिफ्ट देकर लूट लिया करते थे
Last Updated : Jan 18, 2020, 11:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.