नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को दो डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को यमुना नदी के पास से एक डेड बॉडी मिली. वहीं दूसरी डेड बॉडी मदर डेयरी के पास नाले के पास मिली है. दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस जांच में जुट गई.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शाहीन बाग थाना क्षेत्र में 2 डेड बॉडी मिली है. यमुना नदी के पास मिली डेड बॉडी की पहचान मदन थापा के रूप में हुई है. वही नाले के पास से मिली डेड बॉडी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. यमुना नदी के पास मिली डेड बॉडी की सूचना पुलिस को मिली थी.
दोनों डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से जानकारी इकट्ठा कर पुलिस जांच कर रही है. साथ ही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. जिससे मृतकों के मौत के मूल वजह पता लग पाएगी.