ETV Bharat / state

ड्रग्स और सिगरेट के लिए करते थे चोरी, 5 मोबाइल के साथ 2 गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस चोरी आरोपी गिरफ्तार

ड्रग्स और सिगरेट की लत के लिए चोरी करने वाले दो आरोपियों को दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, 2200 रुपये की नकदी और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए. दो आरोपियों ने एक दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चोरी किए थे.

Two accused of stealing from the shop arrested in Delhi
दुकान से चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने एक दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 5 मोबाइल, 2200 रुपये की नकदी और सिगरेट के साथ ताला तोड़ने के औजार बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु और अर्जुन के रूप में की है. यह दोनों आरोपी दिल्ली के जेजे कॉलोनी खानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं

दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चुराए थे

एक शिकायतकर्ता ने नेब सराय थाने में 10 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि देर रात उसकी दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी अखिलेश यादव ने नेब सराय थाने के इंस्पेक्टर अनिल यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अभिषेक कॉन्स्टेबल राजकुमार कॉन्स्टेबल अभय यादव को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मसूरी में एसपी देहात ने आधुनिक पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उनका विश्लेषण करके तकनीकी निगरानी भी की. इसके बाद टीम ने कुछ संदिग्धों की पहचान की और जानकारी को स्थानीय स्रोतों के साथ साझा किया, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान की गई थी. टीम ने जाल बिछाकर आरोपी व्यक्ति हिमांशु और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ पर खुलासा किया कि ड्रग्स और सिगरेट की लत के कारण वे चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे.

नई दिल्ली: दिल्ली के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने एक दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने 5 मोबाइल, 2200 रुपये की नकदी और सिगरेट के साथ ताला तोड़ने के औजार बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु और अर्जुन के रूप में की है. यह दोनों आरोपी दिल्ली के जेजे कॉलोनी खानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं

दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चुराए थे

एक शिकायतकर्ता ने नेब सराय थाने में 10 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि देर रात उसकी दुकान से नकदी और मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी अखिलेश यादव ने नेब सराय थाने के इंस्पेक्टर अनिल यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अभिषेक कॉन्स्टेबल राजकुमार कॉन्स्टेबल अभय यादव को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मसूरी में एसपी देहात ने आधुनिक पुलिस चौकी का किया उद्घाटन

टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और उनका विश्लेषण करके तकनीकी निगरानी भी की. इसके बाद टीम ने कुछ संदिग्धों की पहचान की और जानकारी को स्थानीय स्रोतों के साथ साझा किया, जिसमें दो संदिग्धों की पहचान की गई थी. टीम ने जाल बिछाकर आरोपी व्यक्ति हिमांशु और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ पर खुलासा किया कि ड्रग्स और सिगरेट की लत के कारण वे चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.