नई दिल्ली: गैंबलिंग कर रहे 2 आरोपियों को द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने मौके से पकड़ा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर, छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दांव पर लगे 13 हजार रुपये भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा मौके से दो बुक पैड, पेन सहित 2 कार्बन कॉपी भी बरामद किया है.
सट्टेबाजी की सूचना पर मारी रेड
द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, द्वारका नॉर्थ थाने के पुलिस हेड कांस्टेबल सीताराम जब ककरौला में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जयविहार पार्क में चल रहे सट्टेबाजी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने, वहां पर छापेमारी कर सट्टेबाजी में लिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और दांव पर लगे 13 हजार रुपये भी जब्त कर लिए.
ये भी पढ़ेंःIrene हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत, मरीजों को किया जा रहा शिफ्ट
आरोपियों ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने दबोचा
पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों की पहचान चंदन कुमार और राजू कुमार के रूप में हुई है. दोनों ही द्वारका के ककरौला के रहने वाले हैं. दोनो आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, पर पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा.
तलाशी में बरामद हुए 13 हजार रुपये कैश और बुक पैड
दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद तलाशी में 13 हजार रुपये कैश और बुक पैड व पेन भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट और एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.