ETV Bharat / state

बारिश का असर: कहीं गिरा पेड़ तो कहीं जलभराव - दिल्ली में बारिश से जलभराव

दिल्ली में मई के महीने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से कई जगह जलभराव तो कहीं पेड़ गिरकर सड़कों पर आ गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इस बारिश से गर्मी में तप रहे लोगों को राहत भी मिली है और तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया है.

trouble-due-to-waterlogs-and-falling-tree-on-the-road-due-to-heavy-rains-in-delhi
कहीं जलभराव तो कहीं पड़े गिरने से परेशानी
author img

By

Published : May 20, 2021, 4:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मई के महीने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में जलभराव हो गया तो कहीं से पेड़ गिरने की शिकायत है. इस बीच तापमान भी सामान्य से काफी नीचे आ गया है.

पानी-पानी हुई दिल्ली

गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

अभी तीन दिन पहले लोग तपा देने वाली धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण इतनी बारिश हुई कि बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया. बुधवार को दिन-रात रुक-रुक कर बारिश होती रही. हालांकि गुरुवार सुबह से बारिश नहीं हो रही, लेकिन मौसम के बदलाव से कई इलाकों में जलभराव अभी बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुई 119 मिलीमीटर बारिश

जलभराव और पेड़ गिरने से यातायात बाधित

कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी शिकायत मिली. विकासपुरी इलाके में जहां जलभराव से लोग परेशान होते हैं. वहीं मायापुरी इलाके में पुराना पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया है. वहीं बच्चों के लिए ये पेड़ झूले का काम कर रहे हैं और वे इन पेड़ों में झूलकर खुश हो रहे हैं.

आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम

हालांकि गुरुवार को मौसम थोड़ा बदला नजर आ रहा है, लेकिन धूप और बादलों के लुकाछिपी का खेल जारी है. बारिश बंद है, लेकिन यह बारिश कब तक बंद रहेगी, इसका अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन तक इस तरह का मौसम बना रह सकता है.

नई दिल्ली: राजधानी में मई के महीने में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में जलभराव हो गया तो कहीं से पेड़ गिरने की शिकायत है. इस बीच तापमान भी सामान्य से काफी नीचे आ गया है.

पानी-पानी हुई दिल्ली

गर्मी के मौसम में रिकॉर्ड तोड़ बारिश

अभी तीन दिन पहले लोग तपा देने वाली धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान थे, लेकिन अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण इतनी बारिश हुई कि बारिश का नया रिकॉर्ड बन गया. बुधवार को दिन-रात रुक-रुक कर बारिश होती रही. हालांकि गुरुवार सुबह से बारिश नहीं हो रही, लेकिन मौसम के बदलाव से कई इलाकों में जलभराव अभी बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज हुई 119 मिलीमीटर बारिश

जलभराव और पेड़ गिरने से यातायात बाधित

कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी शिकायत मिली. विकासपुरी इलाके में जहां जलभराव से लोग परेशान होते हैं. वहीं मायापुरी इलाके में पुराना पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया है. वहीं बच्चों के लिए ये पेड़ झूले का काम कर रहे हैं और वे इन पेड़ों में झूलकर खुश हो रहे हैं.

आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम

हालांकि गुरुवार को मौसम थोड़ा बदला नजर आ रहा है, लेकिन धूप और बादलों के लुकाछिपी का खेल जारी है. बारिश बंद है, लेकिन यह बारिश कब तक बंद रहेगी, इसका अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन तक इस तरह का मौसम बना रह सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.