नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के देवली रोड पर शनिवार काे शराब की दुकानों पर लंबी लंबी कतार लगी हुई थी. इस वजह से देवली मेन रोड पर लंबा जाम लगा था. इतना ही नहीं लोग शराब की दुकान से कार्टन के कार्टन शराब लेकर जा रहे थे. लोगों को लग रहा था कि पुरानी आबकारी नीति लागू होते ही जो ऑफर चल रहे हैं वाे खत्म हो जाएगा.
ट्रैफिक में फंसे हुए लोगों का कहना था कि एक बोतल पर एक फ्री मिल रही शराब के चलते लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है. लोगों को यह लग रहा है कि शराब का ऑफर खत्म ना हो जाए जिसके बाद आज इस शराब की दुकान पर काफी भीड़ देखी जा रही है. कई बाइक सवार भी पिछले कई घंटों से जाम में फंसे थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी दिखाई नहीं दे रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः नई आबकारी नीति वापस लेते ही शराब पर भारी डिस्काउंट, ठेके पर उमड़ी लोगों की भीड़
कुछ लाेगाें ने बताया कि शराब की दुकानाें के बाहर आए दिन लंबा जाम देखने काे मिलता है. लेकिन शनिवार काे पुरानी आबकारी नीति के लागू हाेने की घोषणा के बाद जाम और अधिक बढ़ गया है. लाेग परेशान हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप